सरकारी विद्यालयों के जोन निर्धारण के लिए बैठक आयोजित
प्रखंड पंचायत और जोन एक से 5 किमी की परिधि में स्थित विद्यालयों का पुनः समीक्षा करने का उपायुुक्त ने दिया निर्देश
उपायुक्त श्री अमित कुमार की अध्यक्षता में जिले के सभी सरकारी विद्यालयों के जोन निर्धारण के लिए बैठक आयोजित की।
बैठक में उपायुक्त ने जोन तीन में प्रखंड पंचायत से 5 किलोमीटर की परिधि में अवस्थित विद्यालय तथा जोन एक से 5 किलोमीटर की परिधि में अवस्थित विद्यालयों की पुनः समीक्षा करने के निर्देश दिया।
जोन एक में नगर निगम, नगर पंचायत एवं अन्य नगर निकाय जो नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा अधिसूचित क्षेत्र में अवस्थित विद्यालय है। जोन दो में पंचायत क्षेत्र के विद्यालय जिसमें प्रखंड मुख्यालय अवस्थित है। जोन तीन में प्रखंड पंचायत से तथा जोन एक से 5 किलोमीटर की परिधि में स्थित विद्यालय है। जोन चार में ऐसे विद्यालय, जो राष्ट्रीय उच्च पथ या राज्य उच्च पथ तथा जिला पथ से 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। जोन पांच में दुर्गम (पहाड़ी, जंगली क्षेत्र, जिसमें यातायात का साधन अनुपलब्ध है) या नक्सल प्रभावित क्षेत्र में स्थित विद्यालयों को रखा गया है।
उपायुक्त ने कहा कि जोन वाइज विद्यालयों की सूची तैयार हो जाने पर उसे वेबसाइट पर प्रकाशित किया जाएगा। आपत्तियां आमंत्रित कर आपत्तियों का निराकरण कर अंतिम सूची का प्रकाशन किया जाएगा।
बैठक में उपायुक्त श्री अमित कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री ओम प्रकाश यादव, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री इंद्र भूषण सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीमती अलका जयसवाल, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग, कार्यपालक अभियंता जिला ग्रामीण कार्य विभाग उपस्थित थे।