सरकारी स्कूलों के स्तर को बढ़ाने के लिए केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री को पत्र
मनीष रंजन की रिपोर्ट
देश के माननीय लोग चाहे वो केंद्रीय मंत्री हों, उच्च पदाधिकारी हों या अन्य लोग हों वो अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में पढ़ाने की बाध्यता हो तभी देश के सरकारी स्कूलों का स्तर बढेगा। इस बात को लेकर धनबाद के सामाजिक कार्यकर्त्ता और झारखंड अभिभावक महासंघ के उपाध्यक्ष तथा कई सामाजिक संगठनो के पदाधिकारी कुमार मधुरेंद्र सिंह ने केन्द्रीय शिक्षा राज्य मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी जी को पत्र लिखकर सरकार को अध्यादेश लाने के लिए पहल करने की अपील की है। उन्होंने केन्द्रीय मंत्री के धनबाद प्रवास के दौरान इंजीनियरिंग की पढ़ाई हिंदी में भी करने की घोषणा के उपरांत पत्र लिखकर ईमेल किया है। उन्होंने कहा कि देश स्तर और ग्रामीण स्तर तक शिक्षा का अलख बिना निजी स्कूलों के सरकारी स्कूलों में जगाना है तो सर्वप्रथम जनप्रतिनिधि के बच्चे, सभी अधिकारी एवं सभी कर्मचारियों के बच्चे का अध्य्यन सरकारी स्कूलों में दाखिला कराकर कराना होगा।
उन्होंने पत्र की प्रति देश के राष्ट्रपति ,प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री ,झारखंड, धनबाद सांसद, शिक्षा मंत्री,झारखंड, उपायुक्त, धनबाद, धनबाद विधायक, प्रधान सचिव, शिक्षा विभाग, झारखंड, जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक, धनबाद को भी दी है।