सरायढेला क्षेत्र में चैंबर ने दुकानदारों को कोरोना काल में सचेत रहने को कहा
मनीष रंजन की रिपोर्ट
वैश्विक महामारी कोविड 19 के संक्रमण काल से गुजर रहे धनबाद में जहाँ एक ओर संक्रमित मरीजों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हो रही है वहीं धनबाद शहर के व्यवसायी सतर्क रहकर अपने व्यवसाय को चलाने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं। विभिन्न चैंबर के पदाधिकारियों के नेतृत्व में लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
आज इसी सिलसिले में सरायढेला चैंबर ऑफ काॅमर्स के अध्यक्ष श्री शिवाशीष पाण्डेय के नेतृत्व में सरायढेला के भुईफोड क्षेत्र के दुकानदारों को पोस्टर वितरित किया जिसमें कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए मास्क की आवश्यकता एवं सोशल डिसटेंसिंग के साथ व्यवसाय चलाने पर जोर दिया। इस अभियान में अध्यक्ष श्री शिवाशीष पाण्डेय के अलावे चैंबर के कई पदाधिकारी उपस्थित थे।