सरायढेला चैंबर ऑफ काॅमर्स ने होली मिलन समारोह स्थगित कर कोरोना जागरूकता कैंप लगाने का फैसला लिया

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट

देश के कई राज्यों में कोरोना के दूसरे चरण के शुरू होने से झारखंड राज्य में भी सतर्कता को देखते हुए धनबाद के विभिन्न चैंबर के पदाधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में प्रस्तावित होली मिलन समारोह का आयोजन स्थगित कर दिया है। आज इसी कड़ी में सरायढेला चैंबर के कार्यकारिणी की एक बैठक अध्यक्ष श्री शिवाशीष पाण्डेय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 25 मार्च को सरायढेला चैंबर के प्रस्तावित होली मिलन समारोह को कोरोना के बढते प्रभाव के कारण तथा अपने सामाजिक जिम्मेवारी को समझते हुए,स्थगित किया गया।
अध्यक्ष श्री शिवाशीष पाण्डेय ने कहा कि
सरायढेला चैंबर 25-03-2021 को ही सुबह 10:30 बजे से कोरोना जागरूकता के लिए सरायढेला में एक जागरूकता कैम्प का आयोजन किया जायेगा। उस कैंप के माध्यम से आम जनों को मास्क,सेनेटाइजर तथा जागरूकता हैंडबिल इत्यादि का वितरण किया जाएगा। आज की बैठक में कार्यकारी सचिव श्री आशुतोष कुमार ओझा, कोषाध्यक्ष, श्री के सी प्रसाद, श्री नितिन अग्रवाल, श्री रवि अग्रवाल, श्री हिमांशु शेखर, श्री राजकुमार, श्री अनुप अग्रवाल, श्री बिमल चंद्र मंडल, श्री जय प्रकाश साव, श्री मुकेश पाण्डेय, श्री संजय सोनी, श्री चंद्र भुषण प्रसाद, श्री संजय विश्वकर्मा, श्री श्रवण सिन्हा उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *