सरायढेला चैंबर के द्वारा सब्जी मार्केट क्षेत्र में मास्क वितरण कर जागरूकता अभियान चलाया गया

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट

धनबाद में कोरोना के तीसरी लहर की संभावित खतरे को देखते हुए, सरायढेला चैंबर ऑफ काॅमर्स अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए रिलायंस फ़ाउन्डेशन के सहयोग से लगातार विभिन्न क्षेत्रों में दुकानदारों, दैनिक मजदूरों, सब्जी बेचने वालों, ठेला लगाने वालों, ऑटो चालकों के बीच जागरूकता अभियान चलाते हुए मास्क बाँटने का अपना कार्यक्रम लगातार चला रहा है। मार्केट क्षेत्रों में बढती लापरवाही को देखते हुए यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में आज स्टीलगेट में सब्जी विक्रेताओं, दैनिक मजदूरों तथा सब्ज़ी मार्केट कोयला नगर में सब्जी बेचने वालों,सफाई कर्मचारियों और ऑटो चालकों के बीच चैंबर के सदस्यों के साथ मास्क देने का कार्यक्रम किया गया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष श्री शिवाशीष पाण्डेय, सचिव श्री आशुतोष कुमार ओझा, कोषाध्यक्ष श्री के सी प्रसाद, श्री वरूण कुमार, श्री श्रवण सिन्हा, श्री विमल कुमार मंडल, श्री मनोज मिश्र, श्री संजय विश्वकर्मा आदि ने अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई ।
कोरोना काल में ऐसे कार्यक्रम सरायढेला चैंबर ऑफ काॅमर्स के द्वारा लगातार आयोजित होते रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *