सर्वधर्म सामूहिक विवाह के 11वें वर्ष में 95 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया गया

0

चंदन पाल की रिपोर्ट

धनबाद: सर्वधर्म सामूहिक विवाह समिति द्वारा 95 जोड़ियां की दहेज रहित विवाह कराया गया।
समिति के अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि इस बार समिति का यह 11 वां साल है। इस बार 101 जोड़े का विवाह कराने का लक्ष्य लिया गया था जिसमे 95 जोड़ों ने रजिस्ट्रेशन कराया। इनमे 88 हिन्दू, छह ईसाई एवं एक मुस्लिम जोड़े का विवाह आज उनके धर्म के रीति रिवाज़ के अनुसार करायी गई। सभी दूल्हे की बारात ढ़ोल नगाड़ो व आतिशबाजी के बीच टोटो पर निकाली गई।टोटो पर बारात निकालने के पीछे का उद्देश्य पर्यावरण को बचाये रखना है। गोल्फ ग्राउंड में एक ही मंच पर 95 जोड़े का जयमाला किया गया। सर्वधर्म सामूहिक विवाह समिति ने वर्ष 2014 में इसकी शुरुआत की थी। पुरे झारखण्ड में इस तरह का सामूहिक विवाह कहीं नहीं आयोजित होता है। समिति ने 11 वर्ष में इस तरह के 994 जोड़ों का विवाह कराया है।
मौके पर कई समाजसेवियों संस्था के तरफ से भी सम्मानित किया गया। किन्नर समाज की अध्यक्ष छम छम देवी के द्वारा सहयोग राशि के तौर पर ₹ 51000/- समिति को दी गई। शादी के सामान शादी समारोह के बाद दूल्हा दुल्हन की धूमधाम से विदाई की गई।

सामूहिक वैवाहिक कार्यक्रम में कई संस्थाओं ने सहयोग दिया। जिसमें मुख्य रूप से धनबाद जिला डेकोरेटर एसोसिएशन,धनबाद प्रेस क्लब, बैंक मोड़ चैंबर ऑफ कॉमर्स, शक्ति मंदिर सेवा ट्रस्ट, श्याम भक्त मंडल,धनबाद जिला फोटोग्राफर एसोसिएशन, संगत पंगत, धनबाद धनबाद मोटर डीलर्स एसोसिएशन व अन्य संगठनों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *