होम सर्वधर्म सामूहिक विवाह समिति ने अस्सी जोड़ों की शादी कराई, गोल्फ ग्राउंड विवाह मय हुआ AnantSoch January 15, 2023 0 चंदन पाल की रिपोर्टसर्व धर्म सामूहिक विवाह समिति की ओर से आज अस्सी जोड़े का विवाह गोल्फ ग्राउंड स्टेडियम में कराया गया । आज के इस विशेष आयोजन में सभी धर्म के लोग मौजूद रहे। एक तरफ हिंदू रितिरिवाज से दूल्हा दुल्हन का जयमाला कराया जा रहा था तो वही दूसरी ओर मुस्लिम समुदाय के रिवाज से दूल्हा दुल्हन को मौलाना द्वारा निकाह पढ़ाई जा रही थी । ऐसा लग रहा था पूरा कोयलांचल इस आयोजन से सराबोर हो गया हो । कोई जाति पात नही सभी एक साथ जात-पात से ऊपर उठ कर भाई चारे का संदेश दे रहे थे ।आयोजन की शुरुआत में सर्व प्रथम समिति के द्वारा अस्सी दूल्हे को टोटो रिक्शा मे बिठाकर बारात निकाली गई जो शहर का भ्रमण करते हुए पुनः गोल्फ ग्राउंड पहुंचे। जिसके बाद समधी मिलन किया गया। साथ ही जयमाला का आयोजन किया गया। जिसमें दूल्हा दुल्हन एक दूसरे को जयमाला पहना कर परिणय सूत्र में बांधने की शुरुआत की गई । आज के आयोजन केमौके पर सर्व धर्म समिति, महिला समिति, शक्ति मंदिर कमिटी ,पूर्व मेयर चंद्र शेखर अग्रवाल एंव कई संगठन के लोगों की उपस्थिति रही, साथ ही साथ विवाह में आए हजारों लोग उपस्थित रहे ।सर्व धर्म समिति के आयोजक श्री प्रदीप सिंह ने बताया की पिछले सात सालों से हमारी समिति के द्वारा लगातार अबतक हजारों जोड़ों की शादी करा चुकी है जिसमे सभी धर्म के लोग हैं। इसमें कोई जातपात नहीं होता है । हमलोग जात-पात से ऊपर उठ कर ये शादियां कराते है । आज भी अस्सी जोड़े की शादी कराई जा रही है। हिंदू मुस्लिम के अलाव सभी जाति के लोग मौजूद हैं। उन्होंने कहा की इस तरह की शादी कराने में हमलोग का मुख्य उद्देश है दहेज मुक्त शादी का होना। कोई फिजूल खर्ची नहीं। आज के इस आयोजन में सभी समुदाय के लोग मौजूद हैं ।सामाजिक कार्यकर्ता एवं नौजवान कमिटि के संस्थापक सोहराब खान ने बताया की जिस तरह से सर्व धर्म समिति के द्वारा सामुहिक विवाह का आयोजन किया जा रहा है वह अपने आप में मिसाल कायम करती है। जिसमें सभी धर्म के लोगों की बच्चे बच्चियां की शादी कराई जा रही है। इस दौरान उन्होंने ये भी कहा की समिति शादी तो करा देती है लेकिन उसके पीछे उन लड़का या लड़की के जीवन में क्या कुछ घटना घटती है इसको देखनेवाला कोई नही है। उन्होंने कहा की पिछले दिनों यही सर्व धर्म सामूहिक विवाह समिति में एक मामला आया था की एक लड़का जो शादी शुदा होने के बावजूद वो फिर से सर्व धर्म सामूहिक विवाह समिति में फार्म भर कर शादी करने आया था जिसके बाद उस लड़के की पहली पत्नी ने हो हंगामा किया था तो हमलोग ने उस लड़के को महिला थाने को हवाले किए थे। उन्होंने कहा कि समिति को ऐसे मामला से बचना चाहिए । पूरी तरह जांच परख करके ही फाॅर्म भरवाना चाहिए ताकि इस तरह के मामला देखने या सुनने को ना मिले । उन्होंने कहा सर्व धर्म सामूहिक विवाह समिति को एक कमेटी बनानी चाहिए ताकि कोई भी व्यक्ति फार्म लेने आए तो उनकी जांच पडताल कर सके ।वही सर्व धर्म सामूहिक विवाह महिला समिति ने कहा की लगातार इस तरह की आयोजन किया जा रहा है इसका मुख्य उद्देश है की शादियां जब भी हो दहेज मुक्त शादी होनी चाहिए। इस तरह के आयोजन के लिए एक महीना पहले से इसकी तैयारी की जाती है और पूरी विधि विधान से शादियां कराई जाती है । Continue Reading Previous आइआइटी आइएसएम की संस्था कर्तव्य ने अपने कार्यक्रम में पहला कदम के बच्चों को मौका दिया, बच्चों ने नृत्य कर मस्ती कीNext आजसू महानगर अध्यक्ष ने रानीबांध के पास सड़क पर जलजमाव को लेकर आंदोलन करने की बात कही More Stories होम बैंकों की करेंसी चेस्ट सहित अन्य सुरक्षा हेतू सिटी एसपी ने कई बैंकों की जांच की AnantSoch December 30, 2024 0 होम धनबाद जिला तेली साहू समाज के लोगों ने पूर्व मुख्यमंत्री एवं ओडिशा के पूर्व राज्यपाल रघुवर दास से जमशेदपुर जाकर मुलाकात की AnantSoch December 30, 2024 0 होम भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटीज, धनबाद ने मुफ्त चिकित्सा जांच शिविर आयोजित कर 130 मरीजों की जांच कर इलाज किया AnantSoch December 29, 2024 0 Leave a Reply Cancel replyYour email address will not be published. Required fields are marked *Comment * Name * Email * Website