सर्वमंगला अस्पताल रंगदारी प्रकरण को लेकर आईएमए, धनबाद 30 दिसंबर से तीन दिनों के हड़ताल पर, सभी नर्सिंग होम बंद रहेंगे

0

चंदन पाल की रिपोर्ट

धनबाद: धनबाद आईएमए ने आगामी 30 दिसम्बर से प्रस्तावित अनिश्चित कालीन हड़ताल को वापस लेने के साथ इसे अगले तीन दिनों के लिए हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है। ज्ञात हो कि आईएमए ने गैंगेस्टर प्रिंस खान के गुर्गों के द्वारा सर्वमंगला नर्सिंग होम संचालक से एक करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले में अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने की अल्टीमेटम दिया था। तीन दिनों की हड़ताल के दौरान ओपीडी और इमरजेंसी दोनो सुविधाएं बन्द रहेगी। धनबाद एसएसपी के तबादले के बाद महज तीन दिनों के लिए हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है। मीडिया से बात करते हुए आईएमए, झारखंड के अध्यक्ष डॉ ए के सिंह एवं आईएमए, धनबाद अध्यक्ष डॉ मेजर चंदन ने बताया कि पूरे राज्य में कहीं भी चिकित्सक सुरक्षित नहीं है। डॉ सर्वमंगला मामले में अबतक एफआईआर भी दर्ज नही हुई है। ऐसे में महज तीन दिनों का फिलहाल हड़ताल किया जाएगा। हड़ताल के दौरान आपातकालीन एवं ओपीडी दोनों ही सेवाएं बाधित रखेंगे। किसी भी निजी अस्पताल में कोई सर्जरी नहीं होगी। जो पुराने मरीज है उनका इलाज चलता रहेगा। अगर आवश्यकता हुई तो आईएमए झारखंड से विचार विमर्श करके इस हड़ताल को पूरे राज्य में विस्तारित किया जाएगा। लंबे आंदोलन के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी स्वीकार किया था कि राज्य में मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू करना अनिवार्य है इसके बावजूद उनके कार्यकाल का चार साल बीत चुका है लेकिन अब तक इसे लागू नहीं किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed