सलग-वीर सिद्दू-कान्हो हूल दिवस के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन ।

0


एंकर-निरसा के मदनडीह-पालूडीह स्थित राय टोला बुडा-बूडी थान में वीर सिद्दू कान्हो हूल दिवस के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।सबसे पहले वीर सिद्दू कानू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया उसके पश्चात वीर सिद्दू कानू के बताए गए आदर्शों एवम नक्शे कदम पर चलने का प्रण एवम आग्रह किया गया।विभीन्न वक्ताओं ने कहा कि वीर सिद्दू कानू ने अपने हक और अधिकार के लिए अंग्रेजो के विरुद्ध बिगुल फूंका था और अंग्रेजो से लड़ाई लड़कर हमे आजादी दिलवाई थी ।उन्होंने जल जमीन और हक के लिए लड़ाई लड़ी थी और एकता का पाठ पढ़ाया था आज के दिन हमें भी यह प्रण लेना चाहिए कि हक अधिकार और अन्याय के विरुद्ध हमेशा एकजुटता बनाये रखनी चाहिए।
बाइट-स्थानीय
बाइट-दिपाली रुहिदास,ज़िप सदस्य
बाइट-अपर्णा देवी,मुखिया पल्लारपुर पंचायत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *