हाईवा की चपेट में आने से बाइक सवार दो लोग घायल,गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती,ग्रामीणों ने ठप किया परिचालन ।
निरसा जामताड़ा रोड खुशरी मोड़ स्थित एमपीएल रेलवे ओवरब्रिज समीप हाइवा के चपेट में आने से बाइक सवार हरकतोड़ीया निवासी विद्युत मंडल व बास्ताबाड़ी निवासी संजीत सोरेन दोनो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना मिलते ही निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली खबर मिलते ही आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए और हाईवा का परिचालन ठप कर दिया घायल युवकों को अशर्फी हॉस्पिटल (धनबाद) में बेहतर इलाज के लिए भेजा गया,, दूरभाष के द्वारा एमपीएल प्रबंधक से घायलों के इलाज के लिए संपूर्ण व्यवस्था करने एवं क्षतिपूर्ति देने, तथा आए दिन कॉल एवं छाई ट्रांसपोर्टिंग लगे हाईवा के द्वारा
घटित हो रहे घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग की गयी।
https://youtu.be/rP6ishWx25U