सहयोगी नगर वृद्धाश्रम के जीर्णोद्धार का निर्णय उपायुक्त ने बैठक में ली

0
मनीष रंजन की रिपोर्ट
सहयोगी नगर स्थित वृद्धा आश्रम का जिला योजना अनाबद्ध निधि के तहत वित्तीय वर्ष 2022 – 23 में नए योजना की स्वीकृति के प्रस्ताव से जीर्णोद्धार किया जाएगा। यह निर्णय उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री संदीप सिंह की अध्यक्षता में जिला योजना अनाबद्ध निधि के तहत पूर्व वर्षों में कार्यान्वित योजना के प्रगति की समीक्षा के दौरान लिया गया।
जीर्णोद्धार के दौरान वृद्धा आश्रम के बाउंड्री वॉल के चारों तरफ पेवर ब्लॉक, नई संरचना के तहत वृद्ध जनों के लिए बाथरूम, शौचालय, योगा सेट तथा परिसर की साफ सफाई के लिए कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल को तकनीकी स्वीकृति सहित अविलंब प्राक्कलन उपलब्ध कराने का निर्देश उपायुक्त ने दिया।
बैठक में बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय तक का एप्रोच रोड और नाली निर्माण करने का भी निर्देश दिया गया।
वहीं बैठक में लघु सिंचाई प्रमंडल, स्पेशल डिवीजन एवं आरईओ के कार्यपालक अभियंता ने पूर्व से कार्यान्वित सभी दस योजनाओं को फरवरी तक पूरा करने का आश्वासन दिया। कार्यपालक अभियंता आरईओ ने कार्यान्वित व पूर्व में स्वीकृत चार योजनाओं को नए अनुसूचित दर पर संशोधित करते हुए इसकी संशोधित प्राक्कलन स्वीकृति प्रदान करने का अनुरोध किया।
बैठक के दौरान सभी एजेंसियों ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022 – 23 के पूर्व वर्षों की कोई भी योजना लंबित नहीं है तथा उनके लंबित दायित्व के भुगतान के लिए कोई राशि की आवश्यकता नहीं है।
बैठक में उपायुक्त श्री संदीप सिंह, जिला योजना पदाधिकारी श्री महेश भगत तथा विभिन्न विभागों के कार्यपालक अभियंता व अन्य संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *