सहायता रिलीफ फंड धनबाद ने 51 परिवारों को राशन वितरण किया

0

आज सहायता रिलीफ फंड धनबाद के द्वारा धनबाद ,कतरास ,करकेंद्र, पुटकी, गोविंदपुर, तथा विभिन्न जगहों पर जाकर 51 राशन किट वितरण हुआ। यह संस्था स्कूल और कॉलेज के बच्चों द्वारा एक व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से जरूरतमंद लोगों की सेवा कर रहा है। जिसमें सहायता रिलीफ फंड के अध्यक्ष- अपूर्वा अग्रवाल, उपाद्यक्ष – अमबुश रिटोलिया, सदस्य- मिहुल, केशव, सौरभ, सिद्धार्थ, व्योम, सौम्या,अभी, विशाल और अन्य लोग मौजूद थे। इस कार्यक्रम में ट्रांसजेंडर और बहुत जरूरतमंद लोगों को राशन वितरण किया गया , और आगे भी सहायता रिलीफ फंड जरूरतमंद लोगों की सेवा करता रहेगा।

होम्योपैथिक औषधि के विषय में जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

https://youtu.be/ovT1W8L8_V0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *