सहारा इंडिया के परिपक्वता राशि के अविलंब भुगतान के लिए उपायुक्त को पत्र एवं ईमेल
मनीष रंजन की रिपोर्ट
एक समय देश के सबसे बड़े नन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी के रूप में मशहूर सहारा इंडिया जिसमें करोड़ों निवेशकों ने अपनी गाढ़ी कमाई को निवेश किया था तथा अभी भी कर रहे हैं। सरकार के द्वारा कार्रवाई करने पर सहारा इंडिया ने नये निवेशकों के परिपक्वता के पैसे तो नहीं दे रही है, पहले के निवेशकों के भी पैसे नहीं दे रही है। वैसे निवेशकों विशेषकर गरीब जो प्रतिदिन कमाई का एक हिस्सा बचत खाते के स्कीम में निवेश करते थे जिन्हें मैच्योर होने के बावजूद पैसे नहीं मिल रहे हैं। इसी सिलसिले में धनबाद के सामाजिक कार्यकर्ता एवं केन्द्रीय उपाध्यक्ष मानव अधिकार अपराध एवं भ्रष्टाचार विरोधी संगठन के कुमार मधुरेन्द सिंह ने आज धनबाद के उपायुक्त श्री उमा शंकर सिंह जी को पत्र लिखकर ईमेल किया है जिसमें उन्होंने खाताधारियों के खाते परिपक्व होने के बावजूद पैसे नहीं मिल रहे हैं ,उन्हें उनकी राशि के अविलंब भुगतान की अपील की है। उन्होंने इसकी प्रति धनबाद के सदर अनुमंडल दंडाधिकारी, श्री विनय सिंह, शाखा प्रबंधक, हीरापुर हरि मंदिर एवं धनबाद जिले के विभिन्न ब्रांच मैनेजरों को भी दी है ताकि भुगतान सुगमतापूर्वक करने एवं समयबद्ध कराने की अपोल की है।