होम सहारा निवेशकों के भुगतान को लेकर राष्ट्रपति को लिखे गये पत्र पर संज्ञान, राष्ट्रपति भवन ने याचिकाकर्त्ता को ईमेल कर जानकारी दी AnantSoch December 13, 2022 0 मनीष रंजन की रिपोर्टदेश के करोड़ो लोगों की जमा पूंजी लेकर चुप बैठने वाली कंपनी सहारा के वित्तीय घोटाले को लेकर सर्वोच्च न्यायालय में मामला फंसा हुआ है जिसके निराकरण की आस में अनगिनत लोगों की जान चली गई है। पैसे के अभाव में भारत जैसे गरीब देश के गरीबों के पैसे नहीं मिलने की वजह से शादी-ब्याह नहीं हो सकी। सरकार भी इस मामले में हस्तक्षेप नहीं कर रही थी। देश के सर्वोच्च माननीय राष्ट्रपति के पास भी शायद किसी ने लिखित रूप में याचिका नहीं दी थी जिसकी वजह से आमजन की इस आर्थिक समस्या के निदान की भी पहल नहीं हुई थी। पर आज धनबाद के सामाजिक कार्यकर्त्ता और लोकहक मानव सेवा काउंसिल के केंद्रीय उपाध्यक्ष कुमार मधुरेंद्र सिंह ने दिनांक 10-12-2022 को राष्ट्रपति महोदया को पत्र लिखकर ईमेल कर सहारा के द्वारा पैसे की भुगतान की जरूरत पर बल दिया था तथा इसमें जल्द हस्तक्षेप कर संबंधित मंत्रालय और कार्यालय को अवगत कराकर निर्णय लेने की अपील की थी। आज कुमार मधुरेंद्र सिंह को राष्ट्रपति कार्यालय के पदाधिकारी के तरफ से जवाब आया है जिसमें इस विषय पर तत्काल संसर्ग विभाग को संज्ञान लेने को कहा गया है। कुमार मधुरेंद्र सिंह ने अनंत सोच लाइव को बताया कि आज के इस पहल से सहारा में निवेश करने वालों को एक उम्मीद जगी है कि उनके मैच्योरिटी के पैसे मिल सकेंगे और करोड़ो लोगों के गाढी कमाई के पैसे मिलने की उम्मीद जगी है। कुमार मधुरेंद्र सिंह इस विषय को पहले भी स्थानीय प्रशासन और सहारा के सामने रखा था पर पहली बार उन्होंने राष्ट्रपति को इस विषय पर लिखा था जिसे राष्ट्रपति कार्यालय ने स्वीकार कर आवश्यक कार्रवाई के लिए पहल शुरू कर दी है। Continue Reading Previous आज के छात्र-छात्राएं इन्नोवेशन पर ध्यान दें- जी जगदीश रेड्डीNext मृत हाइवा चालक के मुआवजे को लेकर सड़क जाम More Stories होम प्रख्यात कथावाचक एवं गायिका जया किशोरी का 7,8,9 जनवरी को गोल्फ ग्राउंड में होगा कार्यक्रम AnantSoch December 28, 2024 0 होम बोकारो रेंज के डीआईजी ने धनबाद पुलिस मुख्यालय में समीक्षात्मक बैठक कर कई निर्देश दिए AnantSoch December 28, 2024 0 होम भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटीज, धनबाद के कार्यकारिणी की आवश्यक बैठक हुई AnantSoch December 26, 2024 0 Leave a Reply Cancel replyYour email address will not be published. Required fields are marked *Comment * Name * Email * Website