सांसद के आदेश पर बड़हिया में छिड़काव

0


डा आर लाल गुप्ता लखीसराय
सांसद के आदेश पर कोरोना वाॅयरिर्स अमित द्वारा बड़हिया नपं में सार्वजनिक स्थानों पर सेनिटाइजर छिड़काव, मास्क साबून वितरण आज।
लखीसराय। वैश्विक कोरोना संक्रमण बढ़ोतरी को नियंत्रित करने के लिए मुंगेर संसदीय क्षेत्र के सांसद सह जदयू संसदीय दल नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन के आदेश पर पहला वेव के कोरोना वाॅयरिर्स अमित कुमार द्वारा बुधवार को बड़हिया नपं क्षेत्र के सार्वजनिक स्थानों, वार्डो में कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए सेनिटाइजर छिड़काव किया जायेगा और मास्क,साबून वितरण किया जाएगा। यह जानकारी स्वयं कोरोना वाॅयरिर्स अमित कुमार ने बताया कि सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के आदेश पर मुंगेर,सूर्यगढा विधानसभा क्षेत्र के मथनी चौकी, सूर्यगढा बाजार, मोकामा विधानसभा में औटा,मरांची , मोकामा बाजार, सोनार आदि में सेनिटाइजर छिड़काव एवं असैनिक 30 , मास्क साबून वितरण किया अब आदेश बड़हिया नपं में आया है। बुधवार को बड़हिया थाना, प्रखंड, अंचल, सीडीपीओ, मनरेगा , कृषि, शिक्षा कार्यालयों के अलावा रेफरल अस्पताल स्टेशन परिसर, लोहिया चौक,श्री कृष्ण चौक, सब्ज़ी मंडी, बड़हिया बाजार, जगदंबा स्थान तथा वार्डो में सेनिटाइजर छिड़काव किया जायेगा साथ ही मास्क साबून वितरण किया जाएगा।जिसको लेकर लोगों में खुशी का माहौल है। बताते चलें कि सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह पहला वेव में मुंगेर संसदीय क्षेत्र के सभी गांवों में सेनिटाइजर छिड़काव कर इतिहास रचा था जिसका दायित्व अमित कुमार को दिया था दुसरा वेव में यह दायित्व अमित कुमार को दिया है।

https://youtu.be/eTgUHysw9is

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed