सांसद निधि से निशक्त छात्र को स्कूटी के लिए पत्र लिखकर ईमेल किया

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट

धनबाद के सामाजिक कार्यकर्ता एवं केन्द्रीय उपाध्यक्ष मानव अधिकार अपराध एवं भ्रष्टाचार विरोधी संगठन के कुमार मधुरेन्द सिंह ने धनबाद के सांसद श्री पशुपतिनाथ सिंह जी को एक निशक्त छात्र श्री कंचन कुमार महतो को जो एक गरीब एवं मेधावी हैं के लिए एक स्कूटी दिलाने के लिए पत्र लिखकर ईमेल किया है। उन्होंने इस सबंध में बताया कि हरिहरपुर निवासी कंचन कुमार महतो जो इसी वर्ष कालेज में नामकंन लिऐ है और मेघावी छात्र है और आगे कुछ बनने की तमन्ना रखते हैं। उन्होंने कहा कि परिवार के अथक प्रयासों से और मिडिया के प्रकाशन में लाने पश्चात तथा उनके द्वारा निशक्ता आयुक्त तक जानकारी देने के पश्चात जिला प्रशासन योजना का लाभ अगले माह से सुलभ होने की संभावना है या मिलने लगेगी। इसलिए उन्होंने सांसद निधि से उस मेधावी छात्र को ट्यूशन आने जाने के लिए एक स्कूटी देने की अपील की है। निशक्त लोगों के लिए तीन चक्के वाली स्कूटी आती है जो वह गरीब मेधावी छात्र वहन नहीं कर सकता है।
उन्होंने इसकी प्रति धनबाद के उपायुक्त, उप विकास आयुक्त, धनबाद, जिला कल्याण पदाधिकारी, निशक्ता आयुक्त, झारखंड एवं छात्र कंचन कुमार महतो को दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *