सांसद श्री पी एन सिंह के आवास में हर्ल प्रबंधन एवं मजदूर यूनियनों की बैठक हुई

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट

आज दिनांक 16-05-2023 को संध्या 4 बजे सांसद श्री पशुपतिनाथ सिंह के निवास स्थान धनसार, धनबाद में हर्ल प्रबंधन के डायरेक्टर एस पी मोहंती, जीएम श्री दीपेंद्र राय, एच आर विक्रांत नीरज, भारतीय मजदूर संघ की ओर से भाजपा सांसद पशुपति नाथ सिंह, विधायक श्री राज सिन्हा, सिंदरी विधायक श्री इंद्रजीत महतो की धर्मपत्नी श्रीमती तारा देवी, भारतीय मजदूर संघ, धनबाद जिला के अध्यक्ष श्री बलदेव महतो, भारतीय उर्वरक श्रमिक संघ संबंध भारतीय मजदूर संघ के अध्यक्ष श्री शिवलाल रजवार, महामंत्री जयदेव महतो सिंह, भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण जिला महामंत्री निताई रजवार, विधायक प्रतिनिधि कुमार महतो, शैलेश सिंह, विजय सिंह, मनोज मालाकार एवं अजय तिवारी की उपस्थिति में स्थानीय लोगों को नियोजन मिले ,स्थानीय ग्रामों में समुदायिक विकास के तहत विकास का काम हो, स्थानीय नियोजनालय सिंदरी से हर्ल कंपनी नाम लेकर बेरोजगारों को काम दे, छटनी मजदूरों को पुनः बहाल करें, जिन मजदूरों का बकाया कंपनी के पास है उन्हें बुलाकर उनका पूरा भुगतान किया जाए, जो ठेकेदार अपने मजदूरों को सरकारी दर पर मजदूरी भुगतान नहीं करते हैं वैसे ठेकेदारों को कंपनी ब्लैक लिस्टेड कर निष्कासित करे, गुंडे तत्वों को प्रोत्साहन ना दें। सांसद ने कड़े शब्दों में कहा कि यहां के प्रबंधन स्थानीय लोगों से अच्छे व्यवहार नहीं करते, जनप्रतिनिधियों का सम्मान नहीं करते और स्थानीय ग्रामों का विकास में रुचि नहीं लेते। निदेशक श्री मोहंती ने बैठक में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों से एवं यूनियन नेताओं की उपस्थिति में आश्वस्त किया की मैं अति शीघ्र इस पर आवश्यक कदम उठाकर कार्रवाई करूंगा तब तक आप कोई ऐसा कदम ना ले जिससे उद्योग को क्षति पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *