साईकिल से कुंभ यात्रा पर निकले 74 वर्षीय पुर्व वर्द्धमान जिले के प्रभात दास

0

चंदन पाल की रिपोर्ट

धनबाद: महाकुम्भ में स्नान करने का जूनून न सिर्फ युवा वयस्कों में है बल्कि बूढ़े बुजुर्ग भी इस महाकुम्भ में स्नान करने को आतुर दिख रहे हैं। पूर्व वर्द्धमान जिले के सिमलोन गांव के रहनेवाले 74 वर्षीय प्रभात दास साईकिल से प्रयागराज महाकुंभ की यात्रा पर निकले हैं। उन्होंने ठंड के इस मौसम में 21 फरवरी से अपनी यात्रा शुरू की है, जिसमें कंबल, कपड़े और खाने के लिए मुढ़ी मिक्सचर साथ लेकर चले हैं। 74 साल के यह बुजुर्ग अपने अद्वितीय संकल्प और साहस से सभी को प्रेरित कर रहे हैं। बंगाल होकर प्रभात दास धनबाद पहुंचे। इन्होने बताया कि उन्हें हर हाल में प्रयागराज पहुंचना है जहाँ वे महाकुम्भ में डुबकी लगाएंगे। उन्होने बताया कि वे प्रतिदिन लगभग 60 से 65 किलोमीटर चलते हैं। महाकुंभ पहुंचने की इनकी कोई निश्चित तिथि नहीं है पर वे जल्द से जल्द पहुंचना चाहते हैं।

गौरतलब है कि प्रभात दास राहुल गाँधी के भारत जोड़ों यात्रा से प्रेरित होकर कांग्रेस पार्टी के नीति सिद्धांतों को जन जन तक पहुंचाने निकले हैं। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व राहुल गाँधी के भारत जोड़ों यात्रा के दौरान भी पूर्व वर्द्धमान से नागालैंड की राजधानी कोहिमा तक साईकिल से यात्रा की थी। प्रभात दास अपनी इस यात्रा को पंजाब पहुँचकर विराम देंगे। जहाँ किसानों ने आंदोलन शुरू किया था उस जगह पर भी जायेंगे। लगभग 1800 किलोमीटर की यात्रा साईकिल से करेंगे। यात्रा के दौरान वे मार्ग में मिलने वाले श्रद्धालुओं को भी महाकुंभ मेला में शामिल होने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *