सात कंटेनमेंट जोन का निर्माण, लगाया गया कर्फ्यू
कोरोनावयरस से संक्रमित व्यक्ति के मिलने के बाद अनुमंडल दंडाधिकारी श्री राज महेश्वरम ने पोजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है।
उन्होंने पूर्वी टुंडी के मैरनवाटांड में रजामडीह, पांड्राबेजरा में नतुनडीह, गोविंदपुर में भितिया मौजा नंबर 134, अमलाटांड, तोपचांची में पंचायत सिंगदाहा में बाउरी टोला, एग्यारकुंड में पंचायत काली पहाड़ी दक्षिण के रांची कॉलोनी तथा बाघमारा में बौआकला में पोजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है।