सात जुन को वर्चुअल रैली में हों शामिल-कमलकांत

0


डा आर लाल गुप्ता लखीसराय

भारत के गृह मंत्री सह भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता माननीय श्री अमित शाह ने दिनांक 7 जून रविवार को शाम 4:00 बजे से 6:00 बजे तक बिहार जनसंवाद वर्चुअल रैली आयोजित करेंगे । सिर्फ और सिर्फ बिहार वासियों के लिए। कजरा भाजपा के मंडल अध्यक्ष कमल कांत कुशवाहा ने पार्टी के दिशा निर्देश पर यह अनुरोध करते हुए कहा कि वर्चुअल रैली को अधिक से अधिक 50 लोगों के साथ सोशल डिस्टेंशन का पालन करते हुए इन्हें देखें और सुनें । उन्होंने कहा कि उक्त कार्यक्रम को टीवी और मोबाइल के स्क्रीन पर लाइव प्रसारण माननीय श्री अमित शाह जी के द्वारा होगा जिसे अधिक से अधिक बिहार के लोगो को वर्चुअल रैली के महत्व को दिखाएं सुनाएं एवं समझाने की कोशिश करें ।यह रैली हम नमो ऐप , यूट्यूब , फेसबुक , ट्विटर के जरिए देख सकते हैं
सभी कजरा मंडल के कार्यकर्ता वर्चुअल रैली को लाइव प्रसारण के द्वारा देखें और देखते-सुनते हुए एक – एक फोटो ग्रुप में डालने का कष्ट करें

आखिर *वर्चुअल रैली* है क्या ?

कोरोना महामारी के कारण सोशल डिस्टेंस को पालन करते हुए किसी भी सभा या रैली में जाने की वजह । हम देश के राज्यों या अन्य देशों में बैठे नेताओं का भाषण , सभा या रैली को घर बैठे टीवी या मोबाइल के स्क्रीन पर देख सकते हैं। इसके लिए बड़ी स्क्रीन वाली एंड्रॉइड मोबाइल होना चाहिए जिसमें अच्छी नेटवर्क और नेट होना अनिवार्य है। नमो ऐप, यूट्यूब ,फेसबुक और ट्विटर एप्स लोड हो। ईसके जरिए हम लाइव प्रसारण वीडियो को घर बैठे देख सकते हैं, और अच्छी तरह से समझ सकते हैं , अपने आसपास के लोगों को भी दिखाकर समझा सकते हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *