साधना डांस एकेडमी के द्वारा 15वें वार्षिक उत्सव का आयोजन

0

चंदन पाल की रिपोर्ट

धनबाद: साधना डांस एकेडमी के वार्षिक उत्सव में कोयलानगर के बीसीसीएल सी एल कम्युनिटी हाल मे रविवार की शाम 3 वर्ष से 55 वर्ष तक की आयु के सौ छोटे बड़े कलाकारों द्वारा एक ही मंच पर अपने नृत्य की प्रस्तुति दी।साधना डांस अकादमी वार्षिक नृत्य उत्सव कार्यक्रम दो भागों में विभाजित रही, पहले भाग में कवि गुरु रविंद्रनाथ टैगोर को श्रद्धांजलि स्वरूप उनकी प्रसिद्ध रचना गीतांजलि पर आधारित नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई एवं दूसरे भाग में मदर्स डे के शुभ अवसर पर माताओं संग बच्चों द्वारा संयुक्त नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बीसीसीएल सीएमडी की पत्नी श्रीमती मिली दत्ता एवं विशिष्ट अतिथि डॉक्टर बी जगदीश राव प्राचार्य जे के सिन्हा मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल ऑफ लर्निंग के द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी कलाकारों को उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम संयोजिका श्रीमती प्रगति चौधरी ने कहा कि आज का यह कार्यक्रम कोयलांचल की छोटे बड़े नृत्यांगनाओं को समर्पित था। इस कार्यक्रम के द्वारा भिन्न भिन्न उम्र के नृत्यांगनाओं द्वारा एक ही मंच पर अपने नृत्य को प्रस्तुत करना अपने आप में एक नया प्रयोग था।साधना डांस अकादमी संस्था के डायरेक्टर एवं कोरियोग्राफर श्रीमती समृद्धि चौधरी ने संस्था के 15 वर्ष पूरे होने पर नृत्य के साधकों एवं उनके अभिभावकों के प्रति धन्यवाद प्रकट करते हुए बताया कि आप सभी का सतत सहयोग हमें निरंतर कुछ अच्छा और बेहतर करने की प्रेरणा देता है।कार्यक्रम का मंच संचालन सुवर्णा बनर्जी एवं सोमनाथ चक्रवर्ती ने किया।कार्यक्रम का समापन साधना नृत्य विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा केक काटकर तथा सभी कलाकारों को धन्यवाद ज्ञापन कर किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed