सामाजिक कार्यकर्त्ता कुमार मधुरेंद्र सिंह की पहल पर जिला शिक्षा अधीक्षक को कार्रवाई करने का आदेश

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट

धनबाद के सामाजिक कार्यकर्त्ता और लोकहक मानव सेवा काउंसिल के केंद्रीय उपाध्यक्ष कुमार मधुरेंद्र सिंह ने धनबाद के गुरू गोविंद सिंह स्कूल के दो बच्चों के स्कूल फीस माफ करने के बच्चों की मां श्रीमती तब्बसूम के लिखित आवेदन पर राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग, राज्य बाल संरक्षण आयोग, उपायुक्त, धनबाद सहित धनबाद के जिला शिक्षा पदाधिकारी/अधीक्षक को पत्र लिखकर ईमेल कर हस्तक्षेप करने की अपील की थी। जिस पर झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के अपर सचिव ने धनबाद के जिला शिक्षा अधीक्षक को पत्र लिखकर तत्काल स्कूल प्रबंधन पर आवश्यक कदम उठाने का आदेश दिया है। इसकी सूचना कुमार मधुरेंद्र सिंह को ईमेल कर जानकारी दी है। कुमार मधुरेंद्र सिंह लगातार लोगों की बुनियादी जरूरत मंद विषय पर उच्च पदाधिकारियों को अवगत कराते हैं और इसमें वो सफल भी होते हैं इसलिए आमजन अपनी समस्याओं को उनके पास लेकर जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *