सामुदायिक पुलिसिंग के तहत वाली वाल खेल का आयोजन

0


डा आर लाल गुप्ता लखीसराय
जंगली क्षेत्र के लोग नक्सली राह पर नहीं चलें इसके लिए सामुदायिक पुलिसिंग अभियान के अंतर्गत मेडिकल कैम्प,खाने पीने व पहनने के वस्त्र मुहैया
सामुदायिक पुलिसिंग के अंतर्गत लखीसराय पुलिस द्वारा समय-समय पर चलाऐ जा रहे हैं। इसी क्रम में अभियान के तहत लखीसराय के नक्सल प्रभावित इलाकों के युवाओं के टीमों के बीच वॉली बॉल मैच कराया गया। आज इस मैच का फाइनल
लखीसराय पुलिस लाइन में सम्पन्न हुआ। इसमें फाइनल में पहुँची दो टीमों इटहरी और भलुई गोपालपुर के बीच मैच हुआ। इसमें इटहरी की टीम 3-0 से विजयी हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक लखीसराय सुशील कुमार ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और मैच का उदघाटन किया। दोनों टीमों के खिलाड़ियों को मेडल दिया गया तथा उपविजेता और विजेता टीम को शील्ड प्रदान किया गया। इसके अलावा सभी खिलाड़ियों को खेल के लिए जर्सी प्रदान की गई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रत्येक खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए। युवाओं को अपनी ऊर्जा को सही जगह लगानी चाहिए। पुलिस आपकी मदद के लिए है। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक अभियान लखीसराय अमृतेश कुमार, सार्जेंट मेजर , उप निरीक्षक अरुण कुमार और पुलिस लाइन के अनेक अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे। इस पूरी प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमें हैं – इटहरी, भलुई गोपालपुर, चुरामनबीघा, चंपानगर, लखना, उरैन, रामतलीगंज, अभयपुर, कस्बा और बसुआचक स्थित STF की चीता ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *