सावधान अंजान व्हाट्सएप कॉल आने पर

0

हरिहर नाथ त्रिवेदी

आजकल मोबाइल पर एक अनजान व्हाट्सएप कॉल आ रहा है नंबर की शुरुआत +92 से हो रहा है। कॉल पर जिसके नाम से सिम है उसका नामलेकर पूछा जाता है कि आप ——–व्यक्ति बोल रहे हैं। मैं सीबीआई से बोल रहा हूं आपके बेटे का नाम यह है। आपका बेटा बहुत गलत काम किया है वह सीबीआई की हिरासत में है और एक बच्चे के चीखने चिल्लाने की आवाज आपको सुनाया जाता है। ऐसे कॉल से आप सावधान रहें। ऐसे कई कॉल कई गार्जियन के पास आ चुके हैं। घर पर पता करने पर पता चलता है कि बच्चा घर पर ही है। ऐसी स्थिति में आपके साथ ब्लैकमेलिंग हो सकता है आप धोखाधड़ी के शिकर हो सकते हैं। ऐसे कॉल आने पर आप उसे तुरंत डिस्कनेक्ट कर दें। ऐसे कॉलों पर हमारे प्रशासन को ध्यान देनेकी आवश्यकता है। ऐसी परिस्थिति के लिए स्कूल प्रशासनको सतर्कता बरतने की आवश्यकता है क्योंकि बच्चों के गार्जियन का नाम एवं मोबाइलनंबर अगर किसी को आसानीसे प्राप्त होता है तो इस पर स्कूलप्रशासन को ध्यान देनेकी आवश्यकता है। जैसे कई कोचिंग सेंटर एवं इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूटवाले एवं एडमिशन करने वाले एजेंसी के पास सारे डिटेल बच्चों के एवं बच्चों के गार्जियन का डिटेल पहुंच जा रहे हैं। ऐसी परिस्थिति में कई प्रकार के अंजानकॉल आते हैं जिससे गार्जियन कोकाफी परेशानी उठानी पड़ रही है । स्कूल से डिटेल लिक होने के कारण असमाजिक तत्व इसका लाभ उठा रहे हैं। जिससे यह खतरा हमेशा बना रहता है कि कभी भी कोई भी धोखाधड़ी का शिकार हो सकताहै। ऐसे मामलों में स्कूल प्रशासन एवं जिला प्रशासन को कठोर कदम उठाने की आवश्यकता जान पड़ती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed