सावधान फेसबुक अकाउंट से पैसे ठगने का सिलसिला जारी
अनंत सोच कार्यालय
प्राप्त जानकारी के अनुसार भागवत कुमार धनबाद जियालगोड़ा गोविंदपुर धनबाद के रहने वाले के फेसबुक अकाउंट को हैक करके सभी मित्रों से हॉस्पिटल में भर्ती होने के नाम पर पैसा मांगने की घटना सामने आई है।
भागवत कुमार ने बताया कि आज सुबह उसके एक मित्र उसके घर पर आए और बोले कि मैंने तुम्हारे फेसबुक मैसेज पढ़कर तुम्हें गूगल ट्रांसफर से ₹4000 की राशि ट्रांसफर की है। भागवत कुमारिया को यह जानकर आश्चर्यचकित हो गए उन्होंने कहा कि मैंने तो ऐसी कोई मांग नहीं की है। तब उन्होंने अपना फेसबुक अकाउंट मैसेंजर खोल कर देखा कि उनके अकाउंट से उनके फोटो को इस्तेमाल करके उनके मित्रों से हॉस्पिटल के नाम पर अनजान व्यक्ति के द्वारा पैसे की मांग की गई है किसी अन्य नंबर से। इसी मैसेज के झांसे में आकर भागवत कुमार के मित्र रमेश कुमार ₹4000 की ठगी के शिकार हो गए। उसके पश्चात भागवत कुमार सराय ढेला साइबर थाना में इसकी सूचना दी। साहिबा थाना से उन्हें अपने प्रोफाइल को लॉक करने की बात बताई गई।
इसके बाद भागवत कुमार ने अपने फेसबुक अकाउंट के प्रोफाइल को लॉक किया एवं अपना पासवर्ड बदल दिया।