सावन के चौथे सोमवारी पर भक्तों की उमड़ी भीड़
पथरगामा से शशी भगत की रिपोर्ट
सावन के चौथे सोमवार के अवसर पर पथरगामा प्रखंड के तमाम शिवालयों में भक्तों की भीड़ देखी गई। भक्तों में महिला भक्तों की संख्या अधिक थी। प्रखंड के पशुपति पारस नाथ शिव मंदिर, महादेव कित्ता, नंदीश्वर नाथ शिव मंदिर, पथरगामा मनोकामना नाथ महादेव मंदिर, बारकोप, बाबूपुर शिव मंदिर, घाट कोरका शिव मंदिर ,धमसांय शिव मंदिर सहित तमाम शिव मंदिरों में शिवलिंग पर जल चढ़ाने में भक्तों की उमड़ी भीड़ में जहां सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गई वही फेस मास्क का महत्व भी किसी ने नहीं समझा।कोरोना के संक्रमण से बचाव हेतु इन दोनों महत्वपूर्ण बिंदुओं का अनुपालन कराने के लिए प्रशासन की ओर से कोई पदाधिकारी मौके पर मौजूद नहीं देखे गये। ऐसे पथरगामा चौक पर बिना मास्क पहने लोगों से 26 सौ रुपया का चालान काटा गया वहीं पथरगामा बाजार के दुकान दार पुलिस गाड़ी के सायरन की आवाज सुनकर अपनी दूकान खोलते और बंद करते दखे गये।