सिंदरी अस्पताल को चालू करने के लिए लीज को लेकर प्रधानमंत्री, केन्द्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री को ट्वीट

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट

धनबाद के सिंदरी स्थित हर्ल कारखाने में बंद पड़े हुए अस्पताल को चालू करने के लिए धनबाद के सामाजिक कार्यकर्ता एवं केन्द्रीय उपाध्यक्ष मानव अधिकार अपराध एवं भ्रष्टाचार विरोधी संगठन के कुमार मधुरेन्द सिंह ने पिछले दिनों केन्द्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री श्री सदानंद गौडा जी से मोबाइल पर बात की थी जिसमें उन्होंने अस्पताल को चालू करने के लिए आने वाली बाधाओं को दूर करने की मांग की थी। उन्होंने उस वक्त देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, झारखंड सहित कई लोगों को पत्र लिखकर ईमेल किया था जिसमें उन्होंने कोविड19 के दूसरे लहर से ग्रसित धनबाद में स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए अस्पताल को चालू करने के लिए तत्काल पहल करने की अपील की थी। उनकी मांगों को गंभीरता से लेते हुए झारखंड के अपर स्वास्थ्य सचिव ने धनबाद के उपायुक्त श्री उमा शंकर सिंह जी को तत्काल वस्तुस्थिति बताने को कहा गया। धनबाद के उपायुक्त श्री उमा शंकर सिंह जी ने भी प्राथमिकता के तौर पर इसे लिया है। अस्पताल को लीज पर लेने को लेकर सरकार आपस में बातें कर रही है। आज इसी संदर्भ में कुमार मधुरेन्द सिंह ने प्रधानमंत्री, केन्द्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री, मुख्यमंत्री, झारखंड, स्वास्थ्य मंत्री, झारखंड, धनबाद सांसद,उपायुक्त, धनबाद सहित कई लोगों को ट्वीट कर जानकारी दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *