सिंदरी गुरूद्वारा स्वास्थ्य केंद्र में डाॅक्टरों की प्रतिनियुक्ति के लिए अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) को पत्र
मनीष रंजन की रिपोर्ट
धनबाद से सटे सिंदरी औधोगिक क्षेत्र में हिंदुस्तान उर्वरक कारखाने के बंद पड़े 205 बेड वाले अस्पताल को चालू करने के लिए धनबाद के सामाजिक कार्यकर्त्ता एवं कई संगठनो से जुडे पदाधिकारी कुमार मधुरेंद्र सिंह ने केन्द्रीय उर्वरक एवं रसायन मंत्रालय से बात कर अपने दायित्व का निर्वहन किया था फलस्वरूप धनबाद के तत्कालीन उपायुक्त श्री उमाशंकर सिंह ने भी खुलवाने में दिलचस्पी दिखाई थी। सिंदरी में कई अवकाश प्राप्त अधिकारी एवं कर्मचारी रहते हैं जिन्हे प्राइमरी स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध नहीं हो पाती है। उन्हे काफी दूर जाना पडता है। सिंदरी के समाजसेवी एवं अवकाश प्राप्त अधिकारी श्री सेवा सिंह ने पत्र लिखकर मांग की है कि गुरुद्वारा से सटे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर एवं अन्य की प्रतिनियुक्ति की जाये। उन्ही की बातों को लेकर कुमार मधुरेंद्र सिंह ने झारखंड स्वास्थ्य सेवा के अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखकर ईमेल किया है।
उन्होंने पत्र की प्रति स्वास्थ्य मंत्री, झारखंड सरकार,उपायुक्त, धनबाद, सिविल सर्जन, धनबाद,
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी,सिंदरी, श्री सेवा सिंह,
विधायक प्रतिनिधि, सिंदरी विधानसभा, श्री रंजीत सिंह, समाजसेवी,सिंदरी को भी जानकारी एवं समाधान के लिए दी है।