सिंदरी थाना परिसर में सिंदरी चैंबर और विभिन्न समितियों के प्रतिनिधियों के साथ पुलिस समन्वय समिति की बैठक

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट

दिनांक 25-09-2023 को सिंदरी पुलिस एवं सिंदरी चैंबर के साथ एक समन्वय समिति की बैठक सिंदरी थाना में शाम 6 बजे शुरू हुई जो करीब डेढ घंटे तक चली। मीटिंग की अध्यक्षता सिंदरी थाना के इंस्पेक्टर इंचार्ज श्री प्रभात कुमार सिंह और उनके टीम के पदाधिकारियों एवं सिन्दरी चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्री दीपक कुमार दीपू, सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री राकेश सोनी, सिंदरी चैंबर के अन्य पदाधिकारिओं और सदस्यों के बीच सकारत्मक वातावरण में संपन्न हुई। वार्ता मुख्यत: सिंदरी में व्यापारियों की सुरक्षा के ऊपर केंद्रित थी। थाना प्रभारी ने बताया कि किसी भी प्रकार के रंगदारी चाहे कॉल के माध्यम से या बाजार में सीधी तौर पर मांगी जाती है तो तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दे। उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। यह जानकारी सिंदरी चैंबरके अध्यक्ष श्री दीपककुमार दीपू ने दी।थाना प्रभारी ने बताया कि यदि किसी भी व्यापारी चाहे वह बाजार का हो, पेट्रोल पंप का हो या किसी भी ट्रेड का हो या कोई आम जनता यदि विशेष कैश लेकर बैंक जा रहे हों या बैंक से विशेष कैश निकालकर बाजार या घर जा रहे हों तो वह सिंदरी थाना से संपर्क करें उनको सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी। साथ ही बाजार और सिन्दरी शहर में कोई भी अप्रिय घटना या संदिग्ध व्यक्ति दिखता हो तो इसकी सूचना तुरंत 100 नंबर पर डायल करके पुलिस विभाग को दें इन सब पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।साथ ही सोना चांदी के बिजनेस करने वाले सोना खरीद करने के पहले एक फॉर्मेट ज्वेलर्स एसोसिएशन के द्वारा मुहैया कराई जाएगी उसको भरकर और बेचने वाले के आधार कार्ड लेकर ही सुरक्षित कारोबार करें।किसी भी प्रकार के संदिग्ध व्यक्ति अगर सोना चांदी बेचने के लिए आए तो इसकी सूचना तुरंत थाना में अवश्य दें।साथ में पुलिस विभाग के द्वारा यह भी कहा गया कि बाजार में कुछ मुख्य जगहों पर सीसीटीवी कैमरा चैंबर के द्वारा लगाया जाए साथ ही जिन दुकानदारों ने सीसीटीवी कैमरा लगाया है उन सबों को भी एक कैमरा बाहर की तरफ अवश्य लगाना चाहिए ताकि क्राइम करने वाले पर लगाम लगाया जा सके।पुलिस प्रशासन ने यह भी आश्वस्त किया कि व्यापारी बिल्कुल निर्भय होकर अपना व्यापार करें पुलिस सदा उनको सुरक्षा मुहैया कराएगी।साथ ही सारे दुकानदार जिनकी दुकान सड़क के किनारे हैं उन सबों से भी अनुरोध है कि वे कस्टमर से उनकी गाड़ी या बाइक सही तरीके से पार्क करने के लिए रिक्वेस्ट करे ताकि ट्रैफिक संचालन में दिक्कत ना हो और सड़क पर या उसके आसपास कचरा ,पानी नहीं फेके अन्यथा कानून सम्मत कार्रवाही की जाएगी।

आज की इस बैठक में थाना प्रभारी सिंदरी थाना श्री प्रभात कुमार सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक आदर्श कुमार, अनूप कुमार साहू, शिव चंदन कुंभकार, इतु आचार्य, निर्मल राम रंजन, शंभू शरण सिंदरी चैम्बर के अध्यक्ष दीपक कुमार दीपू ,कोषाध्यक्ष दिलीप रिटोलिया,सिंदरी सर्राफा बाजार के अध्यक्ष राकेश कुमार सोनी,चेंबर उपाध्यक्ष मनजीत सिंह उप्पल, बासुकीनाथ सिंह , सह सचिव पवन शर्मा, सदस्य दुलाल हालदर , बिमल दा, रत्नेश सिंह, रविंद्र प्रसाद,शंकर वर्मा एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed