सिंदरी फायर सर्विसेज ने फायर मौक ड्रील कर सिंदरी चैंबर के सदस्यों एवं आमजन को दिखाया

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट

सिंदरी: धनबाद एवं आसपास में संध्या शहरपुरा बाजार, सिंदरी में झारखंड फायर सर्विसेज सिंदरी शाखा और सिंदरी चैंबर ऑफ कॉमर्स के सहयोग से विभाग के द्वारा एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। जिसमे काफी संख्या में सिंदरी के दुकानदार और सिंदरी की जनता ने भाग लिया। जिसमें गैस सिलेंडर में आग लगने से या बिल्डिंग, बाजार, दुकान घर में आग लगने से आप कैसे खुद को सुरक्षित रखते हुए आग पर काबू पाए इसका मॉक ड्रिल काफी अच्छे से विभाग के सदस्यों के द्वारा प्रस्तुत किया गया। साथ ही फायर एक्सटिंग्विशर जैसे उपकरण को आप कितनी सरलता से उपयोग करके भी आग पर काबू पा सकते हैं यह भी बताया गया। इस तरह के कार्यशाला से लोगों को काफी कुछ सीखने को मिलता है। आग से कैसे बचाव किया जाए कि आग न लगे इसका उपाय विस्तृत रूप से फायरमैन दिनेश कुमार गुप्ता ने बताया। मॉक ड्रिल को सिंदरी की जनता ने अपने आंखों के सामने देखा।
सिंदरी फायर सर्विसेज के फायर ऑफिसर श्री सुमंत कुमार सिंह चौहान , श्री मोहम्मद फरीद दैनिक प्रभारी सह लीडिंग फायरमैन, फायरमैन श्री दिनेश कुमार गुप्ता, फायरमैन श्री माधो गोप के साथ सिंदरी चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष दीपक कुमार दीपू, कोषाध्यक्ष दिलीप रिटोलिया ,राजीव सिंह मुन्ना, पवन शर्मा, दीपू शर्मा, दीपक चौरसिया, कृष्ण कुमार अग्रवाल और बड़ी संख्या में व्यापारी एवं सिंदरी की जनता उपस्थित थी। कार्यक्रम का संचालन दिलीप रिटोलिया और धन्यवाद ज्ञापन दीपक कुमार दीपू ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *