सिंदरी में सक्रिय होने को चेन छिनतई गैंग
मनीष रंजन की रिपोर्ट
धनबाद में दुर्गा पूजा से शुरू होने वाले त्योहारी मौसम में एक बार फिर से महिलाओं से चेन छिनतई करने की घटनाओं ने शुरुआत कर दी है। आज सुबह सिंदरी के ताल तोला मां काली मंदिर के पास एक महिला की सोने की चेन को गले से खिंचने की कोशिश की गई। हालांकि चेन स्नैचर कामयाब नहीं हो पाया। चेन छिनतई करने वाला काले रंग की बाइक पर हेल्मेट लगाकर चला रहा था और पीछे बैठा हुआ लड़का गेरूआ रंग का गमछा गले में लपेटे हुए था। यह जानकारी प्रत्यक्षदर्शी सिंदरी चैंबर के अध्यक्ष श्री दीपक कुमार दीपू जी ने अनंत सोच लाइव को बताया कि काले रंग की बाइक पर हेल्मेट लगाकर चलाने वाला चेन छिनतई करने वाला बड़ा हाॅस्पिटल के बगल वाले रास्ते से निकलकर भाग गया।
उन्होंने मार्निग वाॅक करने वाली महिलाओं से आग्रह किया है कि आप सोने की चेन या अन्य कीमती सामान के साथ सुनसान जगह में सुबह शाम निकलने से बचें। सिंदरी चैंबर के अध्यक्ष श्री दीपक कुमार दीपू ने सिंदरी पुलिस प्रशासन से भी त्योहारी मौसम देखते हुए सभी क्षेत्रों में सुबह भी पेट्रोलिंग की गतिविधियों को बढायें ताकि आपराधिक घटनाओं को रोका जा सके एवं आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों में भय पैदा हो।