सिंफर में कार्यरत चिन्हित कर्मचारियों का नियमितीकरण को लेकर अनिश्चितकालीन धरना
चंदन पाल की रिपोर्ट
धनबाद: सिंफर में वर्षों से कार्यरत 169 केजुवल वर्कर जिन्हे चिन्हित कर्मचारी कहा जाता है को जबरन ठेका कंपनी के माध्यम से काम करने को लेकर अधिकारियों द्वारा बनाये जा रहे दबाब से आहत कर्मचारियों ने सिंफर गेट के सामने आज से अनिश्चित कालीन धरना पर बैठ गये हैं। वे अपने नियमीतीकरण की मांग कर रहे हैं। धरना पर बैठे कर्मचारियों की मानें तो विगत तीस वर्षों से वहां काम कर रहे हैं।
चिन्हित कर्मचारी मो शहजादा ने बताया कि माननीय सांसद भारत सरकार के अनुशंसा पर 31-12-2004 तक सिम्फर के पूर्व प्रबंधन के द्वारा सभी केजुवल वर्करों को नियमितीकरण हेतु चिन्हित करते हुए चिन्हित कर्मचारीयो का दर्जा दिया गया था जो कि माननीय उच्च न्यायालय में विचाराधीन है। सिंफर के नये प्रबंधन द्वारा इन सब को दरकिनार करते हुए ठेका कंपनी के माध्यम से काम करने का दबाब बनाया जा रहा है जो की कदापि उचित नहीं है। केन्द्रीय विज्ञान प्रौद्योगिकी मजदूर यूनियन के बैनर तले अपने हक की लडाई के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं और जब तक प्रबंधन उनकी मांगे नहीं मानेगी धरना जारी रहेगा।