सिटी एसपी एवं ग्रामीण एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित कर कई दिशा निर्देश दिए
मनीष रंजन की रिपोर्ट
धनबाद : धनबाद समाहरणालय स्थित पुलिस मुख्यालय सभागार में पुलिस अधीक्षक नगर एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के नेतृत्व में क्षेत्र वार मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित की गई जिसमे सभी वरीय पदाधिकारी समेत थाना प्रभारी व ओपी प्रभारी मौजूद थे l
जिला मुख्यालय सभागार में आयोजित मासिक अपराध गोष्ठी के दौरान कई महत्पूर्ण विषयों पर चर्चा की गयी l बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस अधिकारियो को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि विभिन्न थानों में दर्ज़ लंबित मुक़दमों की जांच में तेजी लायी जाए और तय समय में चार्जशीट समर्पित की जाए।
बैठक के दौरान जन शिकायत समाधान कार्यक्रम के दौरान प्राप्त हुए आवेदन के सन्दर्भ में विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए पुलिस विभाग से सम्बन्धित सभी मामलों पर तय अवधि में शिकायतों का निष्पादन करने व अन्य विभागों से जुड़े मामले की प्रगति रिपोर्ट से आवेदकों को अवगत कराने का निर्देश दिया गया।
आगामी त्योहार के मद्देनज़र बाजार व भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ाने व नियमित गश्त करने को कहा गया। इसके अतिरिक्त सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया कि थानान्तर्गत सभी दुकानों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए लोगों को जागरूक करें।
इसके अतिरिक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक द्वारा दुष्कर्म, महिला व बाल उत्पीड़न एवं पोक्सो एक्ट के तहत दर्ज़ मामले को गंभीरता पूर्वक निर्धारित अवधि में जांच पूरी कर रिपोर्ट समर्पित करने का निर्देश दिया गया l
समीक्षा बैठक के दौरान संगठित अपराध करने वाले अपराधियों व गैंग्स से जुड़े विभिन्न मामलों की विस्तारपूर्वक समीक्षा करते हुए सभी गैंगस्टर की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु कार्रवाई को तेज करने का निर्देश दिया गया l इसके साथ ही माननीय न्यायालय द्वारा निर्गत वारंट व कुर्की के आदेश को यथाशीघ्र तमिल करने को कहा गया l
बैठक में अधिकारियों को कानून व्यवस्था को पुख्ता और प्रभावी बनाने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। थानों में पेंडेंसी कम करने, भगोड़े अपराधियों की धरपकड़ तेज करने सहित मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों पर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए।
सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में अभियान चलाकर लॉटरी, जुआ, सट्टा, अवैध शराब व मादक पदार्थो की बिक्री के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने सहित यातायात नियमों के उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के भी निर्देश दिए गए।
बैठक में मौजूद सभी पदाधिकारियों को सघन जांच के दौरान अपराधियों की धरपकड़, अवैध हथियारों की बरामदगी, अवैध मादक पदार्थों के धंधेबाजों की धरपकड़ तेज करने के लिए विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करने की बात कही गई। इसके अतिरिक्त सभी पदाधिकारियों को नशे के कारोबार पर लगाम कसने को कहा गया साथ ही एनडीपीएस अधिनियम के प्रावधानों का अक्षरश: पालन करने का निर्देश भी दिया गया ।
बैठक के दौरान साइबर अपराध के रोकथाम पर चर्चा करते हुए साइबर अपराध से जुड़े लंबित कांण्डो की समीक्षा की गई और जांच की प्रगति में तेजी लाने का निर्देश दिया गया l इसके अतिरिक्त एससी/एसटी एक्ट के तहत दर्ज मामले को संज्ञान में लेते हुए जल्द जांच पूरी कर रिपोर्ट समर्पित करने का निर्देश भी दिया गया l
बैठक में खनिज सम्पदा की तस्करी को रोकने को लेकर भी सख्त निर्देश दिए गए l जिले में किसी भी तरह के खनिज संपदा के अवैध खनन, परिवहन और भण्डारण के खिलाफ विशेष मुहिम के तहत कड़ी कार्रवाई का निर्देश जारी किया गया l
समीक्षा बैठक में सिटी एसपी श्री अजीत कुमार, ग्रामीण एसपी श्री कपिल चौधरी, डीएसपी विधि व्यवस्था श्री दीपक कुमार, डीएसपी मुख्यालय 2 श्री संदीप गुप्ता, डीएसपी मुख्यालय 1 श्री शंकर कामती, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी निरसा श्री रजत माणिक बाखला, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिंदरी श्री भूपेंद्र राउत, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बाघमारा श्री आनंद ज्योति मिंज, डीएसपी साइबर श्री संजीव कुमार, डीएसपी ट्रैफिक श्री अरविंद सिंह, डीएसपी सीसीआर श्री सुमित कुमार समेत तमाम पुलिस निरीक्षक, जिले के सभी थाना प्रभारी व ओपी प्रभारी मौजूद थे l