सिटी सेंटर कमर्शियल एंड रेजिडेंशियल एसोसिएशन के बैनर तले कंबाइंड बिल्डिंग चौक पर बुधवार को एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया

0

धनबाद : सिटी सेंटर कमर्शियल एंड रेजिडेंशियल एसोसिएशन के बैनर तले कंबाइंड बिल्डिंग चौक पर बुधवार को एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया। जिसमें सिटी सेंटर के व्यवसायियों ने बताया कि सिटी सेंटर मार्केटिंग कंपलेक्स के बाहर प्रशासन की मिलीभगत से ठेला-खोमचा खड़ा किया जाता है। जिसके वजह से कॉन्प्लेक्स में ग्राहकों का प्रवेश करना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में जिला प्रशासन मामले में संज्ञान लेते हुए सड़क किनारे और मार्केट कंपलेक्स के बाहर में अनाधिकृत तौर पर ठेला लगाने वाले को कहीं अन्यत्र ले जाएं। जिससे कि उनका व्यवसाय सुचारू रूप से चल सके, नहीं तो उनके सामने बेरोजगारी की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी। मौके पर एसडीएम सुरेंद्र प्रसाद तथा नगर निगम के कार्यपालक अभियंता धरना दे रहे व्यवसायियों से बातचीत किया और धरना को समाप्त कराया। मालूम हो कि सिटी सेंटर के बाहर नगर निगम वाहन पड़ाव आवंटित कर रखा है। वही ऑटो चालक भी अवैध वाहन पड़ाव में स्थान को तब्दील कर चुके हैं। ऐसे में सड़क जाम की समस्या से लोगों को रोजाना दो चार होना पड़ता है। इसके खिलाफ पूर्व में निगम के आयुक्त ने कार्रवाई की थी। जिसके बाद मामला हाईप्रोफाइल हो गया था और आयुक्त का तबादला कर दिया गया था। लोगों का यह भी कहना है कि उक्त मार्केटिंग कंपलेक्स में रेजिडेंशियल पार्किंग है, लेकिन मार्केटिंग कंपलेक्स वालों के लिए पार्किंग नहीं है। जिसके वजह से वह लोग भी सड़क पर ही अपने गाड़ियों को पार्क करते हैं। सवाल यह है कि अनाधिकृत ठेले खोमचे वाले को तो हर हाल में सड़क किनारे से अन्यत्र ले जाया जाना चाहिए। परंतु सड़कों पर नगर निगम द्वारा पार्किंग आवंटित करना भी समझ से परे है। जबकि उक्त मार्केटिंग कांपलेक्स के बेसमेंट में पार्किंग के स्थान पर कई तरह के कमर्शियल दुकान आज भी खुले हुए हैं। प्रशासन को मामले में अविलंब हस्तक्षेप कर बेसमेंट में दुकानदारों के लिए पार्किंग की व्यवस्था कराई जाए। साथ ही सड़क पर अनाधिकृत रूप से गाड़ी खड़ा करने और ठेला खोमचा लगाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई करने की जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *