सिविल सर्जन कार्यालय एवं सदर अस्पताल कैंपस में अवैध पार्किंग को लेकर कुमार मधुरेंद्र सिंह ने सिविल सर्जन को पत्र लिखकर ईमेल किया,प्रति उपायुक्त को
मनीष रंजन की रिपोर्ट
धनबाद: धनबाद शहर की हर सड़क को अवैध रूप से अतिक्रमण कर पार्किंग की जा रही है। सभी प्रमुख मार्केट की सड़क पर तो अवैध पार्किंग हो ही रही है अब सदर अस्पताल जाने वाली मुख्य सड़क जो गेट के अंदर हो या बाहर हर जगह दो पहिए एवं चार पहिए वाहन की पार्किंग हो रही है। लोग वहां पर अवैध गाड़ी पार्क कर पूरे दिन भर के लिए चले जा रहें हैं। सिविल सर्जन कार्यालय तक की पूरी सड़क अवैध तरीके से अतिक्रमित हो गई है। मरीजों को आने जाने एवं एंबुलेंस को आने जाने के लिए भी जगह नहीं मिल पाती है। इस विषय को लेकर पहले भी ध्यानाकर्षित किया जा चुका है पर अबतक कोई भी पहल नहीं की गई है अतिक्रमण मुक्त रखने के लिए। आज इस संदर्भ में समाजसेवी तथा लोकहक मानव सेवा संस्थान के केंद्रीय उपाध्यक्ष तथा रेडक्रॉस सोसाइटीज, धनबाद के कार्यकारिणी सलाहकार कुमार मधुरेंद्र सिंह ने धनबाद जिले के सिविल सर्जन को पत्र लिखकर ईमेल कर उपरोक्त जगह को खाली करा कर सदर अस्पताल में आने वाले मरीजों, चिकित्सकों एवं कर्मचारियों की दो पहिए और चार पहिए वाहनों के लिए निर्धारित करने की मांग की है। ऐसा करने से एंबुलेंस को भी वहां मरीज लेकर इंतजार करने को ज्यादा देर रूकने की जरूरत नहीं पड़ेगी और मरीजों की जिंदगी भी बचेगी। कुमार मधुरेंद्र सिंह ने कहा कि अगर कोई अवैध पार्किंग करा रहा है तो उसकी भी जांच होनी चाहिए।
उन्होंने पत्र की प्रति उपायुक्त, धनबाद को भी दी है ताकि इस पर त्वरित संज्ञान लिया जा सके।