सिविल सर्जन कार्यालय में पदस्थापित कर्मी के कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि के बाद स्वास्थ विभाग में मचा हड़कंप
गोड्डा कार्यालय
4 जुलाई
गोड्डा के सिविल सर्जन कार्यालय में पदस्थापित एक कर्मी के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि सिविल सर्जन शिव प्रसाद मिश्रा ने की है l बताया गया है कि सूचना के बाद जिले के स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है l मालूम हो कि हाल में ही एक चिकित्सक और पोड़ैयाहाट थाना के जेएसआई और उसकी पत्नी तथा तीन अन्य लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि होने पर संक्रमित लोगों को स्थानीय कोविड-19 अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराए जाने के बाद आज सीएस कार्यालय में पदस्थापित कर्मी को भी इलाज हेतु कोविड-19 अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है l फिलहाल जिले में कोरोना से संक्रमित रोगियों की संख्या सात हो गई है l जिला मुख्यालय में कोरोना पॉजिटिव की संख्या में हो रही वृद्धि के कारण प्रशासन ने पांच स्थानों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर प्रभावित एरिया को सील कर दिया है l उधर आज पुलिस अधीक्षक वाईएस रमेश ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण और बचाव के रोकथाम के उद्देश्य शहर में बनाए गए विभिन्न कंटेंटमेंट जोन का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया है l