सीएसआर फंड से आंगनबाड़ी केंद्र को किया “मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र” के रुप में विकसित
उपायुक्त श्री अमित कुमार की पहल पर जिले के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्र को मॉडल आंगनवाड़ी केंद्र के रूप में विकसित किया गया है। जिले में ऐसे कई आंगनबाड़ी केंद्र हैं, जिसकी पहले की स्थिति और वर्तमान स्थिति में भारी अंतर दिखाई दे रहा।
इस संबंध में आयुक्त ने बताया कि विभिन्न कारपोरेट घरानों के सीएसआर फंड से आंगनबाड़ी केंद्रों का कायाकल्प कर मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र बनाने का अभियान चलाया गया था।
सीएसआर फंड से काशीटांड, पोद्दारडीह बाउरी टोला, कुस्थौल नर्सरी स्कूल, डीमभूई आदिवासी टोला, दुर्गापुर आदिवासी टोला सहित कई आंगनबाड़ी केंद्रों को मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र के रूप में विकसित किया गया है।
बच्चों को पढ़ाई के लिए आकर्षित करने के उद्देश्य से मॉडर्न आंगनबाड़ी केंद्रों की बाहरी दीवारों पर चित्रकला, बैठने के लिए टेबल एवं कुर्सी, अंदर की दीवारों पर पेंटिंग किया गया है। साथ ही कुछ मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र के बगल में किचन गार्डन भी विकसित किया जा रहा है।