सीओ, बीडीओ एवं एमओआईसी को स्पष्टीकरण समर्पित करने का निर्देश
कोरोना महामारी संक्रमण के फैलाव को रोकने एवं उचित प्रबंधन हेतु जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद द्वारा इंसिडेंट कमांडर के रूप में पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी। उक्त प्रतिनियुक्ति के आलोक में सभी इंसिडेंट कमांडर को अपने अपने क्षेत्राधिकार अंतर्गत कोरोना संक्रमित मरीजों को संबंधित प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित करते हुए एवं थाना प्रभारी तथा आईडीएसपी सेल, धनबाद का सहयोग प्राप्त करते हुए इलाज हेतु डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर एवं डेडीकेटेड अस्पताल में भेजने हेतु निर्देशित किया गया था।
इस संबंध में उपायुक्त सह अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, श्री उमा शंकर सिंह ने बताया कि सोमवार को समीक्षा के क्रम में पाया गया कि कुछ संक्रमित मरीज डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर एवं डेडिकेटेड अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती नहीं कराए गए हैं।
उनमें से अधिकांश मरीज धनबाद नगर निगम क्षेत्र के हैं। जिनके इंसिडेंट कमांडर एवं प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी, धनबाद का दायित्व था कि तत्काल संक्रमित मरीजों को अस्पताल में शिफ्ट करते हुए कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग सुनिश्चित की जाए।
इन प्रमुख दायित्व का अपेक्षित निर्वहन अंचलाधिकारी, धनबाद, प्रखंड विकास पदाधिकारी, धनबाद एवं प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी, धनबाद द्वारा नहीं किया गया। जिससे संक्रमण फैलने की संभावना है। जिसे जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद ने अत्यंत गंभीरता से लिया है।
उन्होंने बताया कि इस परिस्थिति में अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी, धनबाद का अगले आदेश तक वेतन स्थगित करते हुए इस संबंध में 24 घंटे के अंदर अपना स्पष्टीकरण समर्पित करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही अपने क्षेत्राधिकार अंतर्गत अविलंब 12 घंटे के अंदर सभी कोरोना संक्रमित मरीजों को डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर एवं डेडीकेटेड कोविड अस्पताल में शिफ्ट करने का निर्देश दिया गया है।