SC Order on CBSE Exams Latest News सीबीएसई की 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा सुप्रिम कोर्ट ने रद्द कर दी है।
SC Order on CBSE Exams Latest News सीबीएसई बोर्ड की बची परीक्षाओं के 1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच आयोजन को चुनौती देने वाली याचिका पर उच्चतम न्यायालय में आज सुनवाई हुई। जिसमें सीबीएसई की 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा सुप्रिम कोर्ट ने रद्द कर दी है।
सुप्रीम कोर्ट में सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 12 और कक्षा 10 की बची परीक्षाओं के आयोजन को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई के दौरान सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि CBSE ने 1 से 15 जुलाई को होने वाली 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला किया है। मामले की सुनवाई जस्टिस ए.एम. खानविल्कर की अध्यक्षता वाली बेंच कर रही थी।https://www.youtube.com/watch?v=aPaO5Ltw1IU&t=191s
SC Order on CBSE Exams Latest News बताते चलें कि केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने उच्चतम न्यायालय को परीक्षाओं के आयोजन को लेकर अपना जवाब भेज दिया 22 जून को भेज दिया था। जिसमें परीक्षाएं स्थगित करने समेत अन्य सभी विकल्पों को खुला रखा गया है। बताते चलें कि कुछ अभिभावकों द्वारा परीक्षाओं के जुलाई में आयोजन के विरूद्ध सर्वोच्च न्यायालय में अपील की गई थी।
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा सीबीएसई यानि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर कक्षा 12 की और उत्तर-पूर्वी दिल्ली के केंद्रों पर कक्षा 10 की बची परीक्षाओं के लिए पहले घोषित की जा चुकी तिथियों (1 जुलाई से 15 जुलाई) पर कराये जाने को लेकर कोई निर्णय लिया जा सकता है। कोविड-19 महामारी की अनियंत्रित स्थिति और लगातार बढ़ते मामलों के मद्देनजर देश भर से छात्रों और अभिभावकों द्वारा केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय से परीक्षाओं को स्थगित या रद्द किये जाने की लगातार अपील की जा रही थी।SC Order on CBSE Exams Latest News http://anantsoch.com