सुरक्षित दादा-.दादी नाना.नानी अभियान की शुरूआत
गोड्डा कार्यालय
ज़िले में नीति आयोग द्वारा संचालित सुरक्षित दादा-.दादी, नाना-नानी अभियान की शुरूआत आज उपायुक्त किरण पासी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के तहत उपायुक्त ने आज जिला स्तरीय वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से अभियान के वर्किंग मॉडल पर विस्तारपूर्वक चर्चा की । इस मौके पर नीति आयोग कोषांग प्रभारी संतोष कुमार, केडीपीएम सुशील दास एवं पीरामल फाउंडेशन की तरफ से तृप्ति वत्स एवं सुहैल अंसारी मौजूद थे । उपायुक्त ने पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से पीरामल फाउंडेशन के द्वारा सुरक्षित दादा-.दादी, नाना-नानी अभियान को साझा करते हुये बताया कि कोरोना संक्रमण का खतरा सबसे ज्यादा बुजुर्ग लोगों को है और इस बीमारी से अबतक हुए मौतों में सबसे अधिक आंकड़ा बुजुर्गों का है ।उन्होंने बताया कि यह अभियान राज्य के सभी 112 ज़िले में शुरू किया गया है । वीडीयो काॅन्फे्रसिंग के दौरान एक विस्तृत कार्य योजना बनाई गई जिसमे प्रखंड स्तर एवं जिला स्तर पर एक.एक प्रभारी नियुक्त कर डीपीएम जेएसएलपीएस सुशील दास के देखरेख में आगे बढ़ाने और प्रत्येक सप्ताह इसका मूल्यांकन करने की जानकारी देते हुये उपायुक्त ने जिलास्तरीय कमिटी गठित करने तथा सभी विभागों के कोऑर्डिनेटर को शामिल किए जाने की निर्देश दिया।