होम सुरक्षित पटाखों की बिक्री के लिए गोल्फ ग्राउंड में लगाये गए स्टाॅल, विधायक श्री राज सिन्हा ने किया उद्घाटन AnantSoch October 21, 2022 0 मनीष रंजन की रिपोर्टधनबाद के रणधीर वर्मा स्टेडियम (गोल्फ ग्राउंड) में पटाखा बाजार का उद्घाटन धनबाद विधायक राज सिन्हा ने फीता काटकर किया। गली-मुहल्लों और घनी आबादी वाले क्षेत्र अंतर्गत लगने वाले पटाखा की दुकानों में कई अप्रिय घटनायें देखने को मिलती थी, पिछले कालखंडों में हुई दुर्घटनों से सीख ले कर जिला प्रशासन द्वारा सभी पटाखा दुकानों को घनी आबादी से दूर एकत्रित कर सुरक्षा के साथ पटाखा बिक्री करवाने का निर्णय अच्छा है। पटाखा बाजार का उद्घाटन के बाद सभी पटाखा विक्रेताओं को सभी आवश्यक सुरक्षा के पैमाने और पटाखा विक्रय नियम कानून का पालन करने का सर्वप्रथम सलाह दिया। साथ ही धनबाद वासियों को भी निर्धारित समय के अंदर सुरक्षित स्थान में पटाखा फोड़ने का आग्रह किया। खासकर बच्चों के पटाखा फोड़ने वक्त बड़ों की मौजूदगी पर जोर दिया। उन्होंने समस्त धनबाद वासियों को सुरक्षित एवं शानदार दीपावली की अग्रिम शुभकामनाएं दी।पटाखा दुकानदार श्री नारायण कुमार साहू ने बताया कि गोल्फ ग्राउंड में 32 पटाखा स्टाल लगाए गये हैं जिनमें विभिन्न ब्रांड के पटाखे उपलब्ध है। इस बार पटाखों में नवीनतम थ्रो बॉम्ब, अनार, पॉप स्काई लैंट्रेन समेत विभिन्न प्रकार के छोटे-बड़े गगनचुंबी रॉकेट, जलेबी पटाखे और विभिन्न रेंज के चॉकलेट बॉम्ब उपलब्ध है।मौके पर संजय कुमार गुप्ता, विद्या डे, मोहम्मद अनीश, पिंटू कुमार साह, बंटी कुमार साह, राहुल गुप्ता, संदीप डे, सागर बराट, सतीश कुमार गुप्ता, कानून बराट, रंजीत सेन, प्रदीप रजक, संजय गुप्ता, राजाराम दत्ता, संतोष सिंह, मो. शहजाद, भीम डे, राजू समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे। Continue Reading Previous भारतीय जनता पार्टी के द्वारा दीया बाती वितरण समारोह का आयोजन कर लोगों को शुद्ध तरीके से दीपावली मनाने की अपील कीNext धनबाद की ट्रैफिक व्यवस्था एवं स्कूली वैन एवं बसों में जीपीएस लगाने को लेकर जिला परिवहन पदाधिकारी को पत्र तथा ईमेल More Stories होम चोरी,लूट एवं छिनतई के तीन कांड का उद्भेदन, डीएसपी(विधि व्यवस्था) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी AnantSoch December 23, 2024 0 होम सड़क सुरक्षा हेतू जागरूकता को लेकर सेमिनार का आयोजन AnantSoch December 23, 2024 0 होम बीबीएमकेयू के पांचवे युवा महोत्सव अंतर्नाद 2024 में गुरूनानक काॅलेज ओवरऑल चैंपियन बना AnantSoch December 23, 2024 0 Leave a Reply Cancel replyYour email address will not be published. Required fields are marked *Comment * Name * Email * Website