सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम के लिए शत-प्रतिशत आपात ऋण सुविधा गारंटी योजना के अंतर्गत बैंकों ने 92 हजार करोड़ रूपए से अधिक के ऋण वितरित किए
वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा है कि शत प्रतिशत आपात ऋण सुविधा गारंटी योजना- ई सी एल जी के तहत सरकारी और निजी क्षेत्र के बैंकों ने कल तक 92 हजार करोड़ रूपए से अधिक के ऋण वितरित किए। सरकार ने कुल एक लाख 37 हजार 586 करोड़ रूपए मंजूर किए हैं। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि यह योजना 23 मार्च से 31 अक्टूबर 2020 की अवधि या तीन लाख करोड़ रूपए की स्वीकृत राशि के खत्म होने तक ई सी एल जी के तहत स्वीकृत सभी ऋणों पर लागू होगी।
कोविड-19 और लॉकडाउन के कारण आर्थिक संकट को कम करने तथा सूक्ष्म, लघु और मझौले उद्यमों को अतिरिक्त ऋण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इस स्कीम की घोषणा की गई थी। इसका उद्देश्य उद्यमियों को अपनी देनदारियां पूरी करने और कारोबार को फिर से शुरू करने में मदद करना भी है।