सूड़ी समाज ने 46 वें महाधिवेशन में अनुसूचित जाति का दर्जा देने के लिए नई दिल्ली में धरना-प्रदर्शन करने की बात कही

चंदन पाल की रिपोर्ट
धनबाद: झारखण्ड सूड़ी समाज कल्याण समिति का आज 46वां महाधिवेशन धनबाद में आयोजित किया गया।अधिवेशन में झारखण्ड प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए प्रतिनिधियों ने भाग लिया।अधिवेशन में सूड़ी जाति को अनुसूचित जाति का दर्जा देने की मांग पर विशेष चर्चा हुई। साथ ही आने वाले समय में आगे के आंदोलन की भी रणनीति बनी।
केंद्रीय अध्यक्ष कंसारी मंडल ने बताया कि 2021 में ही सूड़ी जाति को अनुसूचित जाति में शामिल करने की अनुशंसा झारखण्ड सरकार ने कर दी थी। इसके बाद भी केंद्र सरकार ने अबतक कोई पहल नहीं की। ऐसे में समिति ने दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना,संसद भवन का घेराव करने का निर्णय लिया है।
समिति के केंद्रीय संरक्षक रेखा मंडल ने बताया कि सूड़ी जाति को अनुसूचित जाति का दर्जा देने की मांग वर्षो से हो रही है और यह हमारा अधिकार है इसे लेकर रहेंगे।
