सूर्यगढ़ा के बाद कजरा में भी किया जायेगा सैनिटाइज-गणेश
डा आर लाल गुप्ता लखीसराय
सूर्यगढ़ा के बाद कजरा में भी मुख्य मुख्य जगहों पर सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव किया जाएगा उक्त बातें जदयू के नेता गणेश कुमार ने कहा। मालूम हो कि दिनांक 26 जुलाई 2020 को कोरोना संक्रमण के आंकड़ों को बढ़ते देखकर गणेश कुमार प्रदेश महासचिव जदयू (अति पिछड़ा प्रकोष्ठ) सह वरिष्ठ उपाध्यक्ष (मानव अधिकार प्रोटेक्शन )एवं लखीसराय जिला के पुलिस अधीक्षक श्री सुशील कुमार के सहयोग से उपलब्ध कराये गये अग्निशामक यंत्र द्वारा छिड़काव कराया गया था। लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा थाना के सभी रूम और पूरा परिसर, सूर्यगढ़ा बैंक ऑफ इंडिया, सदर अस्पताल सूर्यगढ़ा ,सूर्यगढ़ा बाजार के दोनों ओर एवं कजरा थाना का पूरा परिसर और सभी रूमों को पूर्ण रुपेण सोडियम हाइपोक्लोराइट के द्वारा सैनिटाइज करवाया गया था । जिससे कोरोना संक्रमण का खतरा दुर हो सके। इस मौके पर प्रदेश सचिव मानव अधिकार प्रोटेक्शन सत्यम उर्फ विजय कुमार,जदयू युवा प्रखंड अध्यक्ष प्रशांत कुमार, सीएम नीतीश फैन संजीत कुमार,सुरेन्द्र कुमार,अजय कुमार, अग्निशामक यंत्र के ऑपरेटर अखिलेश कुमार जी और धर्मेंद्र कुमार सभी उपस्थित रहे। उनके इस प्रयास को बुद्धिजीवियों ने मानवता वादी कार्य की उपाधि देते हुए सराहा है।