सूर्यगढा प्रखंड के जन समस्याओं का निदान का राह प्रशस्त

0

डा आर लाल गुप्ता, लखीसराय

जदयू नेता गणेश कुमार के द्वारा 20 जनवरी 2020 को माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी को लखीसराय जिला अंतर्गत सूर्यगढ़ा प्रखंड के जन समस्याओं कजरा वनांचल की जमीन पर बिहार पुलिस/सैन्य बल का एक बटालियन केन्द्र की स्थापना,कजरा में दूरगामी सात जोड़ी ट्रेनों का ठहराव, सूर्यगढ़ा के अरमा, सूर्यपुरा,कवादपुर, वंशीपुर,खावा -राजपुर को नगर पंचायत का दर्जा, कजरा के विद्युत ताप गृह के अधिगृहित जमीन पर निर्माण के साथ संबंधित किसानों के समस्या का समाधान एवं अरमा सड़क किनारे जल निकासी की व्यवस्था से अवगत कराते हुए उसके निदान करने के संबंध में जो पत्र लेटर पैड के माध्यम से उन्हें दिया गया था ।इस पत्र पर विचार करते हुए सरकार के संयुक्त सचिव इम्तियाज अहमद करीमी ने संबंधित विभागों को पत्र के माध्यम से उन्हें अवगत कराया जिसमें उनके द्वारा अपर मुख्य सचिव/प्रधान सचिव( गृह विभाग/ ऊर्जा विभाग /ग्रामीण विकास विभाग) और अध्यक्ष, रेलवे बोर्ड रेल भवन राइजिंग रोड नई दिल्ली और उसकी एक प्रतिलिपि आवेदन कर्ता जदयू नेता गणेश को प्राप्त कराये गये हैं। इसी क्रम में एक पत्र ग्रामीण विकास विभाग को भेजा गया जिसके आलोक में ग्रामीण विकास विभाग के उप सचिव कनक बाला जी के द्वारा लखीसराय जिला पदाधिकारी को भी प्राप्त हुई है।

जदयू नेता गणेश कुमार ने कहा कि इस कामों को अतिशीघ्र करवाने के लिए एवं निर्देश देने के लिए माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी बिहार विकास पुरुष और सरकार के संयुक्त सचिव इम्तियाज अहमद करीमी जी को मैं तहे दिल से उनके प्रति आभार प्रकट करता हूँ और सूर्यगढ़ा विधानसभा की जनता बिहार विकास पुरुष श्री नितीश कुमार जी के ऊपर पूर्ण विश्वास एवं भरोसा करती है।उनके द्वारा ही बिहार का विकास संभव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *