सूर्या हाईलैंड सिटी में पर्यावरण संरक्षण के साथ योगाभ्यास

विश्व योग दिवस के अवसर पर सूर्या हाईलैंड सिटी में पर्यावरण मित्र के सदस्यों ने पौधारोपण कर योगाभ्यास किया। इस विशेष कार्यक्रम में कवियत्री सुधा मिश्रा, श्रीमती संगीता सिंह, श्रीमती रीना कुमार, डॉ स्मिता सिंह, कंचन सिंह, कनिका बनर्जी, श्रीमती ज्योति देवी , श्रीमती सुशीला शर्मा, पूजा बनर्जी, सुधा सिंह,वंशिका एवं कई अन्य सम्मिलित थे। सभी लोगों ने योग दिवस के दिन लोगों को पर्यावरण संरक्षण हेतु भी जागरूक किया। इसके साथ ही योग और ऑक्सीजन की मात्रा में कैसे बढ़ोतरी हो इस विषय पर चर्चा भी की गई। श्रीमती सुधा मिश्रा ने योग दिवस पर एक काव्य पाठ किया जिससे लोगों में योग के प्रति जागरूकता लाने की कोशिश की गई। उपस्थित सभी लोगों ने योग को अपने जीवन में धारण करने की प्रतिज्ञा ली और लोगों को भी योग को अपने दिन-प्रतिदिन के दिनचर्या का हिस्सा बनाने की मी अपील की।