सेंट्रल अस्पताल में प्रारम्भ किया जाएगा 10 अप्रैल से नॉन आईसीयु कोविड वार्ड
उपायुक्त सह अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद श्री उमा शंकर सिंह के निर्देश पर 10 अप्रैल 2021 से सेंट्रल अस्पताल में 40 बेड की नॉन आईसीयू कोविड वार्ड प्रारम्भ किया जाएगा।
इस संबंध में उपायुक्त ने बताया कि जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार द्वारा सेंट्रल हॉस्पिटल को कोविड-19 अस्पताल के रूप में चयनित किया गया है। कोरोना महामारी के कारण गंभीर रूप से ग्रसित मरीजों को ससमय उपचार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अस्पताल अंतर्गत 30 बेड की आईसीयू की स्थापना की गई है।
उन्होंने बताया कि विगत दिनों में जिला अंतर्गत संक्रमण में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इस दौरान कम तथा मध्यम रूप से संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। कम एवं मध्यम रूप से संक्रमित मरीजों को उचित स्वास्थ्य प्रबंधन के संदर्भ में गुरुवार को जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में सेंट्रल हॉस्पिटल धनबाद में 40 बेड की नॉन आईसीयू कोविड वार्ड कार्यरत करने का निर्णय लिया गया।