सेंट्रल हॉस्पिटल में मरीज की मौत के बाद परिजन ने चिकित्सकों व नर्सों पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया

0

धनबाद : भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के सबसे बड़े अस्पताल सेंट्रल हॉस्पिटल में मरीज की मौत के बाद परिजन ने चिकित्सकों व नर्सों पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। मामले में मरीज के परिजनों ने बताया कि उनकी दादी 2 दिनों से अस्पताल में इलाजरत थी। परंतु बार-बार बुलाने के बावजूद ना तो डॉक्टर आते थे और ना ही नर्स। ऐसे में बुधवार-गुरुवार की देर रात जब मरीज की हालत गंभीर हो गई तो नर्स को सूचना देने पर उसने मरीज के परिजन को नसीहत देते हुए चीनी का घोल वगैरह पिलाने को बोलने लगी। परिजन का कहना है कि जब अस्पताल से किसी को बाहर नहीं जाने दिया जा रहा है, तो वह भला चीनी का घोल कहां से लावे। परिजनों का यह भी कहना है कि बगैर इलाज के उनकी दादी का सुबह में देहांत हो गया। जिसके लिए पूरी जवाबदेही और जिम्मेवारी अस्पताल के चिकित्सकों की है।उन्होंने चिकित्सक का नाम लेते हुए बताया कि मरीज की स्थिति गंभीर होने के बावजूद कोई भी देखने को तैयार नही था। मामले में अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। जिससे कि भविष्य में कोई दूसरे मरीज की लापरवाही से मौत ना हो।
वही मामले में अस्पताल के सीएमओ आरके ठाकुर ने संवाददाता को बताया कि अगर मरीज की मौत मामले में अस्पताल कर्मियों द्वारा लापरवाही बरती गई है तो निश्चित तौर पर जांच की जाएगी और दोषी कर्मियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि मरीज का शुगर लेवल बढ़ा हुआ था, वह पिछले दो-तीन महीनों से अस्पताल में इलाजरत थी। जब भी उनको शुगर कंट्रोल कर घर भेजा जाता था, तो वह नियमित तौर पर दवा नहीं लेती थी। जिसकी वजह से शुगर लेवल फिर बढ़ जाता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *