सेवा पखवाड़ा के अंतिम दिन माडा क्लब, हीरापुर में धनबाद विधायक ने निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट

देश स्तर पर सेवा पखवाड़ा के आखिरी दिन धनबाद विधायक श्री राज सिन्हा द्वारा हीरापुर स्थित माडा क्लब में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर में सैकड़ों लोगों नें अपने स्वास्थ्य की जाँच करायी।देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन 17 सितम्बर से पुरे देश भर में भाजपा के द्वारा चलाये जा रहे सेवा पखवाड़ा के अंतिम दिन महात्मा गाँधी जी की जयंती और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर हीरापुर स्थित माडा क्लब के प्रांगण में विधायक राज सिन्हा के द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया जिसका उद्धघाटन धनबाद के सांसद श्री पशुपतिनाथ सिंह जी के द्वारा किया गया।

निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में धनबाद के जाने-माने कई डॉक्टरों ने अपनी निशुल्क सेवा दी जिसमें एसएनएमएमसीएच में कार्यरत एचओडी ऑर्थो डॉ डीपी भूषण, एचओडी मेडिसिन, डॉ युके ओझा, एचओडी ईएनटी डॉ ऐके ठाकुर, एचओडी पीडिया डॉ अविनाश कुमार, न्यूरोसर्जन डॉ बैभव कुमार, कार्डियोलॉजिस्ट डॉ अक्षय डाफल, साइकेट्रिस्ट डॉ शिल्पी कुमारी, एचओडी डेंटल डॉ अनिमेष शिवम, डेंटिस्ट डॉ राजर्शी भूषण, चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ जिमी अभिषेक, डॉ एसके मिश्रा एवं आँखों की जाँच के लिए नेत्रम की पूरी टीम ने सहयोग किया निशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर में प्रसिद्ध चिकित्सकों के द्वारा पांच सौ से अधिक मरीज का स्वास्थ्य जांच किया गया तथा आवश्यकतनुसार लोगों को मुफ्त दवा भी दी गई। कई लोगों को चश्मा धनबाद के विधायक श्री राज सिन्हा के द्वारा दिया गया।

इस अवसर पर विधायक श्री राज सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार देश के गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने और इलाज के खर्च को कम करने की लगातार कोशिश कर रही है। इस प्रक्रिया में न केवल बेहतर अस्पतालों को देश के कोने कोने में स्थापित किया जा रहा है बल्कि अधिक योग्य डॉक्टर्स की नियुक्ति हो सके इसके लिए मेडिकल शिक्षा में सीटें भी बढ़ाई जा रही है। साथ ही मेडिकल की पढ़ाई इंग्लिश के अतिरिक्त स्थानीय भाषा में भी हो सके इसकी भी व्यवस्था हो रही है ताकि निम्न-मध्यम वर्ग के भी बच्चे, जिन्होंने स्कूल में अंग्रेजी माध्यम में पढाई नहीं की है, वो भी अब डॉक्टर बन सकें। सरकार की कोशिश है कि सरल और सस्ता इलाज़ सबकी पहुँच में हो, देश के सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना “आयुष्मान भारत” इस दिशा में लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है।

जिला अध्यक्ष श्री चन्द्रशेखर सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना ने करोड़ों परिवार को राहत पहुंचाने का काम किया है। 17 सितम्बर से चल रहे देशव्यपी अभियान “सेवा पखवाड़ा” के तहत आज स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से पूर्ण हुआ।

मौके पर और्थो विभागाध्यक्ष डॉ डीपी भूषण ने घोषणा कर कहा की जो भी मरीज आज के स्वास्थ्य जाँच शिविर की प्रिसक्रिप्शन लेकर उनके पास आगे इलाज के लिए जायेगा उसका मुफ्त इलाज भी करेंगे।दिन भर चले इस कार्यक्रम के अंत में विधायक राज सिन्हा ने निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच को सफल बनाने में अहम् भूमिका निभाने वाले सभी डॉक्टरों को पुष्प गुच्छ, अंगवस्त्र एवं मोदी जी के जीवनी पर आधारित पुस्तक देकर सम्मानित किया।

आज के इस विशेष मौके पर श्री हरि प्रकाश लाटा, रमेश राही, संजीव अग्रवाल, संजय झा, मानस प्रसून, नितिन भट्ट, मिल्टन पार्थसारथी, रवि सिन्हा, अभिमन्यु कुमार, निर्मल प्रधान, राज कुमार मण्डल, मौसम सिंह, शिवेंद्र सिंह सोनू, विकास मिश्रा, सुमन सिंह, पुरूषोत्तम रंजन, रीता यादव, रौशनी पाण्डेय, रूमकी गुप्ता, बबलू फरीदी, राजा राम दत्ता, उमेश सिंह, रिंकू सिन्हा, टुल्ला सिंह, दीपक झा, संजय कुशवाहा, गुड्डू वर्मा, बबलू सिंह, पप्पू शर्मा, सत्येंद्र ओझा, मनोज गुप्ता, मुकेश सिंह, डिंपू लाला, मनोज मालाकार, दीपक सिंह, विकास सिन्हा, अभिषेक श्रीवास्तव, अनुपम शरण, माईकल कुमार, बादल कुमार, भोला सिन्हा, मोलू कुमार, ऋतिक कुमार, चुन्ना सिंह, दीपक सिंह, राजीव राय भट्ट, अभिषेक राज रॉय, मनीष सिन्हा, बादल सिंह एवं कई अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed