सेवा परिवार के द्वारा प्रथम विचार बैठक का आयोजन

0

सेवा परिवार के द्वारा प्रथम विचार बैठक का आयोजन द रीत हीरक रोड धनबाद में
किया गया। जिसमें धनबाद शहर के गणमान्य लोग उपस्थित हुए। कार्यक्रम में सभी
लोगों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। सेवा फाउण्डेशन के संत श्री प्रदीप भैयाजी
महाराज ने अपने विचार में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम उस दौर
से गुजर रहे हैं जिसमें एक-दूसरे के लिए समय निकालना मुश्किल होता जा रहा है।
परंतु इस विचार बैठक में जो भी लोग उपस्थित हुए हैं वे भी बहुत व्यस्त रहने वाले
लोग है और उनके पास भी समय नहीं है। परन्तु इस विचार बैठक के लिए उन्होंने
अपना बहुमूल्य समय निकाला इसके लिए मैं उन्हें धन्यवाद देता है। इससे साफ जाहिर
होता है कि आज भी लोगों में एक-दूसरे के प्रति कहीं न कहीं प्रेम विद्यमान है।
आगे उन्होंने कहा कि हमें पुराने दौर में लौटने की आवश्यकता महसूस करनी होगी नहीं तो हम समाज से ही नहीं बल्कि अपने परिवार से भी कटते जा रहे हैं। पहले के समय में लोग अपने व्यस्त जीवन के बावजूद भी कोसों पैदल चलकर एक-दूसरे से मिलने जाते थे। उस समय मोबाईल का जमाना नहीं था, परन्तु प्रेम इतना प्रबल था कि एक-दूसरे से मिलने के लिए लोग पैदल ही कोसों चले जाते थे। आज तो हमारे पास साधन की कमी नहीं है, बावजूद इसके हम समाज एवं लोगों से कटते चले जा रहे हैं। जो हमारे समाज ही नहीं हमारे परिवार के लिए भी अच्छे लक्षण नहीं है। महाराज जी ने कहा कि आज आवश्यकता है हमें एक-दूसरे से मिलने की एक-दूसरे के विचार समझने की। इससे हमारा सामाजिक परिवेश बढ़ेगा एवं हम सुख-दुःख में एक-दूसरे के लिए खड़े रहेंगे। महिने में कमसे-कम एक बार तो अवश्य विचार बैठक का आयोजन होना चाहिए जिससे परिचय बढ़ेगा एवं हमारा सामाजिक दायरा बढ़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed